ADVERTISEMENTREMOVE AD

Omicron BA.2 सब-वेरिएंट क्या है, आपको इसके बारे में क्या जानना जरूरी है?

ओमिक्रॉन BA.2 सब-वेरिएंट, अमेरिका में 70% से अधिक कोविड मामलों के लिए जिम्मेदार है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BA.2 अब अमेरिका में कोविड-19 का प्रमुख स्ट्रेन है, जो देश में 70 प्रतिशत से अधिक COVID मामलों के लिए जिम्मेदार है, सोमवार, 4 अप्रैल को सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने कहा.

रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया कि यूएस सीडीसी की नई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते तक यह वेरिएंट केवल 57 % कोविड ​​​​मामलों के लिए जिम्मेदार था.

BA.2, जिसे 'स्टेल्थ वेरिएंट' के नाम से भी जाना जाता है, मूल ओमिक्रॉन स्ट्रेन (BA.1) सहित पिछले सभी कोविड वेरिएंटों की तुलना में अधिक ट्रांसमिसिबल है.

WHO के आंकड़ों के अनुसार, यह वेरिएंट अब दुनिया के लगभग 86 प्रतिशत कोविड मामलों के लिए जिम्मेदार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BA.2 के बारे में क्या जानना जरूरी है

यहां एक क्विक रिफ्रेशर है, जो आपको इस वेरिएंट बारे में अभी तक जानी गई सारी बातें बताएगा:

  • BA.2 ओमिक्रॉन वेरिएंट (B.1.1.529) का एक सब-वेरिएंट है.

  • BA.2 में ओमिक्रॉन स्ट्रेन (BA.1) से निकटता से संबंधित होने के बावजूद कुछ प्रमुख म्यूटेशन हैं.

  • BA.2 में मिसिंग टारगेट जीन नहीं है, जिसका उपयोग मूल ओमिक्रॉन स्ट्रेन की पहचान के लिए किया जाता था, जिस कारण इसका पता लगाना अधिक कठिन हो गया है.

  • इसलिए, BA.2 से संक्रमित लोगों के पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने की संभावना रहती है.

  • WHO के अनुसार, अभी दुनिया में कोविड मामलों की संख्या के वृद्धि दर के आधार पर, विशेषज्ञों का कहना है कि BA.2 स्वाभाविक रूप से BA.1 की तुलना में अधिक संक्रमणीय है.

  • अभी यह नहीं पता है कि इस सब-वेरिएंट की शुरुआत किस जगह से हुई.

  • WHO के अनुसार, ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट को, मूल ओमिक्रॉन स्ट्रेन की ही तरह, वेरिएंट ऑफ कंसर्न माना जाना चाहिए.

(रॉयटर्स और आईएएनएस के इनपुट के साथ लिखा गया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×