ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर लड़की को पीरियड्स के दौरान अपनी सुरक्षित देखभाल का हक: अक्षय 

इस 8 मार्च को 100 से ज्यादा शहरों में Run4Niine का आयोजन होना है.

Updated
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्मपैडमैन के साथ पीरियड्स स्वच्छता पर खुली बातचीत शुरू करने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें ये देखकर गर्व महसूस होता है कि कैसे एक विषय पर शुरू हुई बातचीत जमीनी स्तर के आंदोलन में बदल गई है.

अक्षय कुमार ने देश भर के सभी 'पैड हीरोज' को उनके और नाइन मूवमेंट के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च, 2019 को होने वाले राष्ट्रव्यापी आंदोलन Run4Niine में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक वीडियो पोस्ट में अक्षय ने बताया कि पूरे भारत की 82 फीसदी पीरियड आने वाली महिलाओं और लड़कियों का स्वास्थ्य जोखिम में है क्योंकि उन्हें पीरियड्स के दौरान अपनाए जाने वाले स्वच्छता तरीकों की जानकारी नहीं है.

हर महिला और लड़की को पीरियड्स के दौरान अपनी देखभाल करने और स्वच्छ तरीके अपनाने का अधिकार है.

अक्षय ने कहा, ‘हम में से हरेक जो इसमें हिस्सा लेता है, वह एक अजेय बल बनाने में मदद करेगा, जो पीरियड्स के साथ जुड़े कलंक को हरा देगा.’

मासिक धर्म स्वच्छता जागरुकता के लिए भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रव्यापी दौड़ के तौर पर एक रिकॉर्ड स्थापित करने के मकसद से 100 से ज्यादा शहरों में ये पहल की जा रही है.

(इनपुट: आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें