ADVERTISEMENTREMOVE AD

जरूरत से ज्यादा टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं अमेरिकी बच्चे:रिपोर्ट  

3 से 6 साल की उम्र के बच्चों को मटर के आकार जितना टूथपेस्ट यूज करने की सलाह दी गई है.

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) की रिपोर्ट कहती है कि अमेरिका में कई बच्चे आधिकारिक तौर पर की गई सिफारिश की तुलना में अधिक टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, "2013-16 डेटा के विश्लेषण में पाया गया कि तीन से छह साल की उम्र के 38% से ज्यादा बच्चे सीडीसी और दूसरे पेशेवर संगठनों द्वारा की गई सिफारिश की तुलना में अधिक टूथपेस्ट का प्रयोग करते हैं."

रिपोर्ट के मुताबिक तीन से छह साल की उम्र के बच्चों के लिए मटर के आकार जितने टूथपेस्ट की सिफारिश की गई है और जिन बच्चों की उम्र तीन से कम है, उनके लिए चावल के आकार जितना टूथपेस्ट प्रयोग करने को कहा गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीडीसी ने ये भी पाया कि तीन से 15 साल की उम्र के करीब 80 फीसदी बच्चें काफी देर से ब्रश करना शुरू करते हैं जबकि उन्हें जन्म के छह महीने बाद ही ब्रश करने की सलाह दी जाती है.

फ्लोराइड का उपयोग दांतों के सड़ने से बचने में मदद कर सकता है, लेकिन सीडीसी ने बच्चों से डेंटल फ्लोरोसिस के संभावित जोखिम को रोकने के लिए दो साल की उम्र में फ्लोराइड टूथपेस्ट का उपयोग शुरू करने की सिफारिश की है.

CDC ने परिजनों और देखभाल करने वालों लोगों को बच्चों के लिए सिफारिश की गई टूथपेस्ट की मात्रा के साथ ब्रश करने को सुनिश्चित करने की सलाह दी है. स्वास्थ्य कर्मी और संगठन भी इस दिशा में शिक्षा मुहैया कर मदद कर सकते हैं.

सीडीसी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के अंतर्गत अमेरिका की एक संघीय एजेंसी है और इसका मुख्यालय जॉर्जिया के अटलांटा में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×