बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन को 8 साल तक ये पता नहीं था कि वह टीबी जैसी बीमारी से पीड़ित थे. अमिताभ का कहना है कि उन्हें यह बात लोगों को बताने में बुरा नहीं लगता कि वह टीबी के मरीज रह चुके हैं.
बिग बी एनडीटीवी के 'स्वस्थ इंडिया' की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बातचीत कर रहे थे.
बिग बी ने उनसे आग्रह किया कि रेगुलर हेल्थ चेकअप के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि शुरुआत में ही बीमारी का पता चल सके.
बिग बी ने कहा, "मैं हर समय अपने व्यक्तिगत उदाहरण को सबके सामने लाता रहता हूं और कोशिश करता हूं कि आप सबको इसके प्रति जागरूक कर सकूं और मुझे यह सार्वजनिक तौर पर कहते हुए बुरा नहीं लगता है कि मैं टीबी और हेपेटाइटिस बी का मरीज रहा हूं.”
उन्होंने बताया कि वो सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर पर जिंदा हैं.
अमिताभ पोलियो, हेपेटाइटिस बी, टीबी और डायबिटीज के हेल्थ कैंपन से जुड़े रहे हैं और यही अपील करते रहे हैं कि लोग अपनी सेहत की जांच और बीमारियों का इलाज कराएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)