ADVERTISEMENTREMOVE AD

वक्त रहते एक सावधानी हर तरह के कैंसर से बचाएगी

एक्सपर्ट कहते हैं कि स्क्रीनिंग के प्रति जागरुकता बढ़ने से आसान होगी कैंसर से जंग.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज करोड़ों लोग कैंसर से पीड़ित हैं और अगले 10 साल में करीबन डेढ़ करोड़ लोगों को कैंसर हो सकता है, जिनमें से आधे मरीजों का इलाज मुश्किल होगा. इसकी वजह है समय पर जांच ना कराना, लेकिन ये आंकड़े बदले जा सकते हैं, अगर लोग जागरूक रहें और शंका होने पर स्क्रीनिंग कराने से ना घबराएं.

पिछले कुछ समय में कैंसर की रोकथाम और इसे मात देने के लिए काफी जागरुकता फैलाने का प्रयास किया गया है, बावजूद इसके यह लगातार पांव पसार रहा है, जिसका एक कारण ये भी है कि अमूमन बहुत छोटे-छोटे पहलुओं पर हम अक्सर ध्यान नहीं देते, जो धीरे-धीरे घातक रूप ले लेता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंसर केवल स्मोकिंग या शराब पीने से ही नहीं बल्कि खराब लाइफस्टाइल से भी होता है. कैंसर ठीक हो सकता है, अगर सही समय पर इसका पता चल जाए.

इसलिए समय पर कराई गई स्क्रीनिंग और सही इलाज से कैंसर को मात दिया जा सकता है.

कैंसर रिस्क के बारे में डॉक्टर से परामर्श लेना और उनकी सलाह अनुसार स्क्रीनिंग आपको कैंसर से दूर रहने में मदद करेगी. ओरल (मुंह-गला), ब्रेस्ट (स्तन), सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा), फेफड़े (लंग) कैंसर की शंका होने पर ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है.

ब्रेस्ट कैंसर

हर 25 में से 1 महिला को ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा होता है. इससे स्क्रीनिंग के जरिए आसानी से बचा जा सकता है. डॉक्री जांच (क्लिनिकल ब्रेस्ट एग्जामिनेशन) या सेल्फ एग्जामिनेशन. 45 साल से बड़ी महिलाओं को इसकी शंका होने पर उन्हें एक खास ब्रेस्ट एक्सरे (मैमोग्राफी) करावानी चाहिए.

मुंह का कैंसर

अपने देश में तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट, खैनी-गुटखा और पाने मसाले का बहुत इस्तेमाल होता है, ज्यादा शराब पीना भी ओरल कैंसर का कारण है.

इसकी स्क्रीनिंग में डॉक्टर मुंह और गले में छाले, असामान्य रंग बदलाव, गांठों को देखकर समझते हैं.

गर्दन में गांठ भी इस कैंसर का एक लक्षण है, यह लक्षण कैंसर में परिवर्तित न हो इसके लिए डॉक्टरी जांच बेहद जरूरी होती है.

सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर (गर्भाश्य ग्रीवा कैंसर) महिलाओं में दूसरा प्रमुख कैंसर है. समय पर स्क्रीनिंग से इस कैंसर को रोका जा सकता है, सरल स्क्रीनिंग के तीन विभिन्न तरीके डॉक्टरी सलाह व परामर्श से पता चल सकते हैं.

कोलोरक्टल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर सहित कई अन्य कैंसर भी स्क्रीनिंग के माध्यम से पकड़े जा सकते हैं और समय रहते इनकी जांच व इलाज संभव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के मेडिकल ओंकोलॉजी डायरेक्टर डॉ विनीत तलवार बताते हैं कि अगर आप किसी भी समस्या का 3-4 हफ्ते से इलाज करा रहे हों और स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही है, तो गंभीरता से जांच करानी चाहिए.

अगर गले में खराश हो, बुखार हो, कहीं गांठ बन रही हो, खून बह रहा हो या अन्य कोई परेशानी हो, तो जल्द जांच करा लेनी चाहिए.
डॉ विनीत तलवार, डायरेक्टर, मेडिकल ओंकोलॉजी, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मस्कूलोस्केलेटल ओंकोलॉजी कंसल्टेंट डॉ मनीष प्रूथी कहते हैं, "लोगों के जीवन को सुरक्षित करने और युवाओं के अंगों की सुरक्षा के लिए हड्डियों और सॉफ्ट टिश्यू के कैंसर सारकोमा के बारे में जागरुकता बढ़ाने की सख्त जरूरत है. हालांकि इसके मामले बहुत कम सामने आते हैं, लेकिन हड्डियों और सॉफ्ट टिश्यू का यह कैंसर बहुत कम उम्र में शिकार बनाता है.”

इसके बारे में जागरुकता फैलाने की जरूरत है क्योंकि अक्सर इसका पता काफी देर से लग पाता है और कम उम्र में ही मरीज को अपना अंग खोना पड़ता है. 
डॉ मनीष प्रूथी, कंसल्टेंट, मस्कूलोस्केलेटल ओंकोलॉजी

डॉ प्रूथी कहते हैं कि इसलिए अगर हाथ-पैरों में लगातार दर्द या सूजन लगे, तो सारकोमा विशेषज्ञ से कंसल्ट कर लेना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×