ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid 19: चीन को WHO का मैसेज, भारतीय नागरिकों के लिए IMA के क्या सुझाव हैं?

WHO के महानिदेशक ने यह भी कहा कि कुल मिलाकर कोरोना महामारी में काफी गिरावट आई है.

Published
फिट
2 min read
Covid 19: चीन को WHO का मैसेज, भारतीय नागरिकों के लिए IMA के क्या सुझाव हैं?
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

चीन (China) की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस (Covid19) के बढ़ते मामलों ने दुनिया भर में खतरे की घंटी बजा दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों ने अब इस मामले का संज्ञान लिया है और चीन से कहा है कि इससे संबंधित पूरा डेटा शेयर करे. भारत सहित अन्य देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग को तेज करने का काम शुरू किया है.

Covid 19: चीन को WHO का मैसेज, भारतीय नागरिकों के लिए IMA के क्या सुझाव हैं?

  1. 1. चीन में क्या हो रहा है?

    चीन से अभी कोई इस तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे ये तस्वीर साफ हो सके कि वास्तविक रूप में देश के अंदर क्या चल रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक एक अस्पष्ट तस्वीर नजर आ रही है.

    Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को चीन द्वारा जारी आधिकारिक मृत्यु दर महामारी की शुरुआत के बाद से 5,241 मौतें थीं. मंगलवार को कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई.

    हालांकि, डेटा थोड़ा स्पष्टीकरण के साथ आया और सोशल मीडिया पर इसकी भारी आलोचना हुई. कई लोगों ने बताया है कि ये आंकड़े अविश्वसनीय लगते हैं और वास्तविक संख्या कहीं अधिक होने की आशंका है.
    Expand
  2. 2. WHO का क्या कहना है?

    21 दिसंबर को एक मीडिया ब्रीफिंग में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि WHO चीन में उभरती स्थिति से बहुत चिंतित है.

    उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अन्य विशेषज्ञों से अनुरोध किया, जो चीन से वहां की स्थिति का सटीक डेटा साझा करने के लिए कहते रहे हैं.

    ग्राउंड पर स्थिति का जोखिम मूल्यांकन करने के लिए डब्ल्यूएचओ को वायरस की गंभीरता, अस्पताल में भर्ती और आईसीयू के लिए जरूरतों पर अधिक विस्तृत रिपोर्ट की जरूरत है.
    टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस, डब्ल्यूएचओ महानिदेशक

    उन्होंने आगे कहा कि जनवरी में सामने आए पीक मामलों के बाद से साप्ताहिक रिपोर्ट की गई कोरोन से मौतों की संख्या लगभग 90 प्रतिशत कम हो गई है.

    Expand
  3. 3. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?

    WHO के महानिदेशक ने यह भी कहा कि कुल मिलाकर कोरोना महामारी में काफी गिरावट आई है.

    इसके अलावा गौरतलब है कि रिपोर्ट किए जा रहे अधिकांश मामले हल्के हैं, जिनमें बहुत कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है. इसका मतलब है कि टीके अभी भी काम कर रहे हैं.

    भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया ने बुधवार, 21 दिसंबर को कहा कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, हम किसी भी स्थिति का प्रबंधन करने के लिए तैयार हैं.

    Expand
  4. 4. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने क्या कहा?

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि भारत में लॉकडाउन नहीं होगा क्योंकि यहां के 95 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जा चुका है. भारत को कोरोना वायरस की बुनियादी बातों- टेस्टिंग, ट्रीटिंग और ट्रैसिंग पर वापस आने की जरूरत है.

    स्वास्थ्य अधिकारियों को भी कोरोना टेस्ट और जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी लाने के लिए कहा गया है.

    सावधानी बरतना जरूरी

    एक्सपर्ट ये सुझाव दे रहे हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतना जारी रखनी होगी.

    • मास्क लगाने, सामाजिक दूरी और हाथ धोने के नियमों का पालन करते रहें.

    • कोरोना वैक्सीन लगवाएं और इसे बढ़ावा दें.

    • गलत सूचनाओं के साथ उलझने और फैलाने से बचें.

    (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

    Expand

चीन में क्या हो रहा है?

चीन से अभी कोई इस तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे ये तस्वीर साफ हो सके कि वास्तविक रूप में देश के अंदर क्या चल रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक एक अस्पष्ट तस्वीर नजर आ रही है.

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को चीन द्वारा जारी आधिकारिक मृत्यु दर महामारी की शुरुआत के बाद से 5,241 मौतें थीं. मंगलवार को कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई.

हालांकि, डेटा थोड़ा स्पष्टीकरण के साथ आया और सोशल मीडिया पर इसकी भारी आलोचना हुई. कई लोगों ने बताया है कि ये आंकड़े अविश्वसनीय लगते हैं और वास्तविक संख्या कहीं अधिक होने की आशंका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO का क्या कहना है?

21 दिसंबर को एक मीडिया ब्रीफिंग में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि WHO चीन में उभरती स्थिति से बहुत चिंतित है.

उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अन्य विशेषज्ञों से अनुरोध किया, जो चीन से वहां की स्थिति का सटीक डेटा साझा करने के लिए कहते रहे हैं.

ग्राउंड पर स्थिति का जोखिम मूल्यांकन करने के लिए डब्ल्यूएचओ को वायरस की गंभीरता, अस्पताल में भर्ती और आईसीयू के लिए जरूरतों पर अधिक विस्तृत रिपोर्ट की जरूरत है.
टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस, डब्ल्यूएचओ महानिदेशक

उन्होंने आगे कहा कि जनवरी में सामने आए पीक मामलों के बाद से साप्ताहिक रिपोर्ट की गई कोरोन से मौतों की संख्या लगभग 90 प्रतिशत कम हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?

WHO के महानिदेशक ने यह भी कहा कि कुल मिलाकर कोरोना महामारी में काफी गिरावट आई है.

इसके अलावा गौरतलब है कि रिपोर्ट किए जा रहे अधिकांश मामले हल्के हैं, जिनमें बहुत कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है. इसका मतलब है कि टीके अभी भी काम कर रहे हैं.

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया ने बुधवार, 21 दिसंबर को कहा कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, हम किसी भी स्थिति का प्रबंधन करने के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने क्या कहा?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि भारत में लॉकडाउन नहीं होगा क्योंकि यहां के 95 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जा चुका है. भारत को कोरोना वायरस की बुनियादी बातों- टेस्टिंग, ट्रीटिंग और ट्रैसिंग पर वापस आने की जरूरत है.

स्वास्थ्य अधिकारियों को भी कोरोना टेस्ट और जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी लाने के लिए कहा गया है.

सावधानी बरतना जरूरी

एक्सपर्ट ये सुझाव दे रहे हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतना जारी रखनी होगी.

  • मास्क लगाने, सामाजिक दूरी और हाथ धोने के नियमों का पालन करते रहें.

  • कोरोना वैक्सीन लगवाएं और इसे बढ़ावा दें.

  • गलत सूचनाओं के साथ उलझने और फैलाने से बचें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×