ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid:मौत का सबसे डरावना आंकड़ा,1 दिन में 6000 से ज्यादा जानें गईं

Coronavirus deaths in India: भारत में बीते 24 घंटे में महामारी की चपेट में आकर रिकॉर्ड 6,148 लोगों की जानें गई हैं

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना ने एक बार फिर मौत के मामलों में अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं. सवाल है कि कोरोना की रफ्तार क्या वाकई घट रही है? स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 6,148 लोगों की मौत हो गई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 94,052 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,91,83,121 हो गई है. इसी दौरान कुल 1,51,367 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक कुल 2,76,55,493 लोग कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Coronavirus deaths in India: भारत में बीते 24 घंटे में महामारी की चपेट में आकर रिकॉर्ड 6,148 लोगों की जानें गई हैं

देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामले

0

हालांकि, पिछले 24 घंटे में सिर्फ 3 राज्यों के कोरोना एक्टिव केस में बढ़त देखी गई है.

  • मणिपुर में 166 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 9307 एक्टिव केस हैं.
  • मिजोरम में 215 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 3585 एक्टिव केस हैं.
  • त्रिपुरा में 281 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 6058 एक्टिव केस हैं.
Coronavirus deaths in India: भारत में बीते 24 घंटे में महामारी की चपेट में आकर रिकॉर्ड 6,148 लोगों की जानें गई हैं

बता दें, बीते एक दिन में देशभर में कोरोना के 63,463 एक्टिव केस कम हो गए. देश में मंगलवार को कोरोना के 92,596 केस दर्ज किए गए थे. देश में आज लगातार 28वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.22% है जबकि रिकवरी रेट 94% से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 5% से कम हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×