ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में 53 हजार नए कोरोना केस, मौतों का आंकड़ा भी अब डरा रहा  

16 दिसंबर के बाद एक दिन में रिकॉर्ड 350 से ज्यादा मौत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में लगातार सातवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. वहीं,16 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में 350 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 53,480 हजार नए कोरोना केस आए और 354 लोगों की जान चली गई है. 41,280 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों - महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 मामले लगतार बढ़ रहे हैं. इन हालातों को देखते हुए केंद्र ने सलाह दी है कि वे मामलों में बढ़त को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

  • कुल मामले- एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335
  • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 14 लाख 34 हजार 301
  • कुल एक्टिव केस- पांच लाख 52 हजार 566
  • कुल मौत- एक लाख 62 हजार 468

हालांकि, पिछले 5 दिनों में आज कोरोना के सबसे कम नए केस दर्ज किए गए हैं.

देश में पिछले 5 दिनों में मिले नए कोरोना केस

देश में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी. 30 मार्च तक देशभर में 6 करोड़ 30 लाख 54 हजार 353 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×