भारत में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम मामले आए. बुधवार को 24 घंटे में 92,596 नए कोविड केस दर्ज किए गए. हालांकि, मंगलवार की तुलना में 6,098 ज्यादा मामले आए हैं.
8 जून को, भारत ने 86,498 मामले दर्ज किए, जो 2 अप्रैल के बाद से सबसे कम है जब देश में 89,129 नए मामले दर्ज किए गए थे.
पिछले 24 घंटों में, 2,219 और लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया.
देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामले
पिछले 24 घंटे में सिर्फ 4 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कोरोना एक्टिव केस में बढ़त देखी गई है.
- मणिपुर में 157 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 9141 एक्टिव केस हैं.
- लक्षद्वीप में 45 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 890 एक्टिव केस हैं.
- असम में 486 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 50505 एक्टिव केस हैं.
- दादरा और नगर हवेली, दमन दीव में 7 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 161 एक्टिव केस हैं.
पिछले 3 हफ्तों में, भारत में 93,000 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. भारत ने 21 मई को 4,529 मौतों के साथ कोविड -19 के कारण रिकॉर्ड घातक परिणाम दर्ज किए, जो दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद से किसी भी देश में कोविड संक्रमण से सबसे ज्यादा हैं. ये 12 जनवरी, 2021 में अमेरिका में 4,468 मौतों के आंकड़ों को पार कर गया और ब्राजील में 6 अप्रैल, 2021 को 4,211 मौतें हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)