ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: इस आदत पर आपका कंट्रोल, कोरोना वायरस को रखेगा दूर

कोरोनावायरस से बचना है, तो अपनी इस आदत पर लगाएं लगाम.

Published
फिट
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) से आज पूरी दुनिया जूझ रही है. SARS-CoV-2 ही वो वायरस है, जिससे संक्रमण के बाद COVID-19 की बीमारी हो रही है. कोई वैक्सीन नहीं, कोई दवा नहीं, ऐसे में हमारे लिए इससे बचने की हर मुमकिन कोशिश करना जरूरी है.

इस वायरस से बचाव के लिए खासतौर पर इन तीन बातों का सख्ती से पालन करना है:

  1. एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी, जिसे सोशल डिस्टेन्सिंग कहा जा रहा है
  2. साबुन और पानी से हाथ धोना या एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
  3. आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना यानी चेहर पर हाथ न लगाना
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोनावायरस से बचना है, तो अपनी इस आदत पर लगाएं लगाम.

इसका मतलब है कि अगर हम सोशल डिस्टेन्सिंग और हैंड हाइजीन का ख्याल रखने के साथ ही जाने-अनजाने अपना चेहरा (खासकर आंख, नाक और मुंह) छूते रहने की अपनी आदत पर काबू पा लें, तो COVID-19 से बहुत हद तक बच सकते हैं.

COVID-19: आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना क्यों जरूरी?

कोरोनावायरस से बचना है, तो अपनी इस आदत पर लगाएं लगाम.

क्या आप बता सकते हैं कि आज अपने कितनी चीजें और किन-किन जगहों को अपने हाथ से छुआ है? साथ ही, क्या हर बार कुछ भी छूने के बाद अपने हाथ साबुन और पानी से साफ किया है?

दरअसल कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने के दो तरीके बताए जा रहे हैं:

  • पहला सीधे इंसानों-से-इंसानों में जैसे संक्रमित शख्स अगर आपके नजदीक खांस या छींक रहा है और आप उन पार्टिकल्स को इनहेल कर ले रहे हैं, तो आपको भी संक्रमण का खतरा है.

इसीलिए एक-दूसरे से दूर रहने यानी सोशल डिस्टेन्सिंग की बात कही जा रही है.

  • दूसरा तरीका छूने से जुड़ा है और यहीं आंख मलने की हमारी सामान्य सी आदत भी समस्या बन सकती है. भले ही अभी इस बारे में कुछ भी बहुत पुख्ता न हो लेकिन कई स्टडीज के बाद ये माना जा रहा है कि ये वायरस किसी सतह या चीज पर कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक रह सकता है.

इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोनावायरस से बचने के बुनियादी उपायों में आंख, नाक, मुंह छूने से बचने की भी सलाह देता है क्योंकि हाथ से हम न जाने कितनी चीजें छूते हैं और किसी संक्रमित शख्स के ड्रॉपलेट अगर उन चीजों पर हों, तो उन्हें छूने के बाद हाथ पर वायरस आ सकते हैं और फिर आंख, नाक या मुंह के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश कर हमें बीमार कर सकते हैं.

कोरोनावायरस से बचना है, तो अपनी इस आदत पर लगाएं लगाम.
इसीलिए हैंड हाइजीन पर इतना जोर देने के साथ ही चेहरा छूने से बाज आने को कहा जा रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेहरा न छूना: ये इतना मुश्किल क्यों है?

वैसे चेहरा न छूने को कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है, उन लोगों के लिए भी जिनकी ओर से ये सलाह दी जा रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिसमें लोगों को चेहरा छूने से बचने की अपील के दौरान ही कितने अधिकारी खुद अपना चेहरा छूते नजर आए.

चेहरा न छूना ये हम सभी के लिए बेहद मुश्किल है क्योंकि हमें पता भी नहीं चलता कि हम कितनी बार बिना वजह अपने हाथ चेहरे की ओर ले जा रहे हैं. ये अपने आप होता रहता है.

अमेरिकन जर्नल ऑफ इन्फेक्शन कंट्रोल में साल 2015 में छपी एक स्टडी में पाया गया था कि 1 घंटे के लेक्चर में मेडिकल स्कूल के स्टूडेंट औसतन 23 बार अपने चेहरे को छूते रहे.

आखिर जाने-अनजाने हम अपना चेहरा इतना क्यों छूते हैं?

कोरोनावायरस से बचना है, तो अपनी इस आदत पर लगाएं लगाम.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. ये ज्यादातर हमारी जरूरत होती है

शालीमार बाग, दिल्ली स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनोलॉजी एंड स्लीप डिसऑर्डर के डायरेक्टर और हेड, डॉ विकास मौर्य कहते हैं, "हमारी ज्यादातर और मुख्य गतिविधियां हाथ और चेहरे से जुड़ी हैं. इसलिए हमें अपना चेहरा छूने की जरूरत पड़ती ही है, जैसे चेहरे पर कहीं खुजली महसूस हो, तो हाथ लगाना ही पड़ेगा."

कभी नाक पर कुछ ठीक नहीं लगता, कभी आंख मलने की जरूरत होती है, कभी चेहर पर आ रहे बाल हटाने होते हैं.

2. ये हमारी सबसे आम आदत है

केंटकी सेंटर फॉर एंग्जाइटी एंड रिलेटेड डिसऑर्डर के फाउंडर और डायरेक्टर मनोवैज्ञानिक केविन चैपमैन लाइवसाइंस को बताते हैं, "यह वास्तव में किसी भी इंसान की सबसे आम आदतों में से एक है. हमारी डेली रूटीन में चेहरा छूना खुद ब खुद शामिल है."

3. किसी के सामने हम कैसे दिख रहे हैं

कई बार चेहरा छूकर हम ये तसल्ली करते हैं कि हम किसी के सामने (कैसे दिख रहे हैं) ठीक-ठाक दिख रहे हैं या नहीं.

कभी गौर किया है किसी से बात करते वक्त या किसी मीटिंग/कॉन्फ्रेंस में आप कितनी बार अपनी नाक, आंख या मुंह छूते हैं?

4. अपनी भावनाओं में ऐसा कुछ कर ही देते हैं

जो लोग एंग्जाइटी से ग्रस्त हैं, उनके लिए यह बदतर हो सकता है. जैसे स्ट्रेस में नाखून चबाना. ब्रेन रिसर्च नाम के जर्नल में साल 2014 की एक स्टडी बताती है कि तनाव या घबराहट में खुद को शांत करने के लिए भी लोग अपने चेहरे को छूते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या करें कि बार-बार चेहरे की ओर न जाए हाथ?

डॉ मौर्य कहते हैं कि बहुत मुश्किल होता है कि हम अपनी इस आदत को खत्म कर पाएं, हम इसे कम कर सकते हैं, लेकिन बिल्कुल जीरो तो हो नहीं सकता है.

कोरोनावायरस से बचना है, तो अपनी इस आदत पर लगाएं लगाम.
  • सबसे पहली बात ये है कि हम इसे लेकर खुद को सतर्क करें. जैसे जितनी बार आपका हाथ चेहरे तक जा रहा है उसे नोट करें, ऐसे में जब अगली बार आपके हाथ चेहरे की ओर जाएंगे, आपको खुद एहसास हो जाएगा, ये कितनी बार हो रहा है.
  • इस आदत से छुटकारा पाने के लिए आपको ध्यान देना होगा, जब भी हाथ चेहरे की तरफ जाए, ये सोचें कि क्या ऐसा करना जरूरी है और आपने हाथ धुले हैं या नहीं.
  • लगातार चेहरे को हाथ न लगाने की प्रैक्टिस से बहुत हद तक मदद मिल सकती है.
आपको कोशिश करनी है, उसे जारी रखना है, ये मानते हुए कि इसमें पूरी तरह से सफलता नहीं मिलेगी.

और सबसे जरूरी बात, चेहरे को छूने की जरूरत हो, तो साबुन-पानी से हाथ को धोना या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना न भूलें. वहीं हाथ की बजाए टिश्यू के इस्तेमाल से भी काफी मदद मिल सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×