ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

Vaccination Drive: अब 12-17 साल के बच्चों को लगेगा CoVaxin!..समिति से सिफारिश

12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए कोवोवैक्स को वैक्सिनेशन ड्राइव में जोड़ने सिफारिश की गई है

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रविवार, 3 अप्रैल को सरकार के कोविड-19 कार्यकारी समूह द्वारा राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रोटीन सबयूनिट आधारित कोविड-19 वैक्सीन, कोवोवैक्स, के 12 से 17 वर्ष के बच्चों पर प्रयोग की सिफारिश की गई है.

अमेरिका स्थित बायोटेक कंपनी, नोवावैक्स के सहयोग से भारत में SII द्वारा निर्मित कोवोवैक्स को 9 मार्च को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी द्वारा 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में उपयोग के लिए अप्रूव किया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन को दिसंबर 2021 में वयस्कों में उपयोग के लिए EUA प्राप्त हुआ था.

सरकारी पैनल की सिफारिश के आधार पर, नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन, भारत में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को दिए जाने वाले टीके में इस वैक्सीन को शामिल करने पर अपनी सिफारिश देगा.

वर्तमान में, 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को दिया जाने वाला एकमात्र कोविड वैक्सीन बायोलॉजिकल ई की कॉर्बीवैक्स है.

15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए, कोवैक्सिन उपलब्ध है.

हम कोवोवैक्स के बारे में क्या जानते हैं?

अमेरिका के नोवावैक्स के सहयोग से SII द्वारा विकसित कोवोवैक्स कोविड-19 वैक्सीन एक प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन है.

नोवावैक्स वैक्सीन के इस वर्जन को WHO द्वारा अप्रूव्ड कोविड टीकों की सूची में पिछले साल फरवरी में जोड़ा गया था.

यह कैसे काम करता है?

कोवोवैक्स शरीर में वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित करने के लिए वायरस के स्पाइक प्रोटीन को टारगेट करता है.

यह एक अलग प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करता है और इसका निर्माण मॉडिफाइड SARS-CoV-2 स्पाइक प्रोटीन के जीन युक्त इंजीनियर्ड बैकोलोवायरस को बनाकर किया जाता है.

कोविशील्ड और कोवैक्सिन की ही तरह कोवोवैक्स भी 2 डोज वाला वैक्सीन है, जिसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में स्टोर किया जा सकता है.

टीका कितना प्रभावी है?

नोवावैक्स ने जून 2021 में कहा था कि उनका कोविड-19 वैक्सीन COVID के मूल स्ट्रेन और नए वेरिएंटों से संक्रमण के खिलाफ 90 प्रतिशत प्रभावी है.

यह, निश्चित रूप से, ओमिक्रॉन वेरिएंट के उभरने से पहले की बात है.

इस साल फरवरी में, नोवावैक्स ने घोषणा की कि अमेरिका में किए गए चरण 3 परीक्षणों के आंकड़ों के आधार पर 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों में उनकी वैक्सीन 80 प्रतिशत प्रभावी है.


पिछले साल, कंपनी को 12 से 18, 7 से 11 और यहां तक ​​कि 2 से 7 वर्ष के बच्चों में कोवोवैक्स के क्लिनिकल परीक्षण की अनुमति दी गई थी. हालांकि, अभी तक, इन परीक्षणों से कोई डेटा सार्वजनिक डोमेन पर जारी नहीं किया गया है.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ लिखा गया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×