ADVERTISEMENTREMOVE AD

फानी तूफान: कैसे करें इस आपदा से अपने बचाव की तैयारी?

नुकसान को रोकने या कम करने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर बहुत कुछ किया जा सकता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज के दौर में, हमने अपने इस्तेमाल और फायदे के लिए प्रकृति को अपने हिसाब से ढालने और बदलने में महारत हासिल कर ली है. लेकिन हर बार हम पर प्राकृतिक आपदा आती है और प्रकृति अपना प्रकोप हमें दिखाती है. हालांकि, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति ने हमें वक्त से पहले चेतावनी दी है और ये मौका दिया है कि हम बचने की तैयारी कर लें.

बंगाल की खाड़ी में तीव्र गति से शुरू हुआ चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा में शुक्रवार 3 मई को अपना कहर बरपा सकता है. पूर्वी तट पर दूसरे राज्य, जैसे पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के भी इस चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तूफान के दस्तक देने से पहले ओडिशा के तटीय इलाकों को खाली करने की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है. तटीय क्षेत्र के निचले इलाकों से करीब आठ लाख लोगों को प्रदेश में सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

मौसम विभाग ने राज्यों को चेतावनी जारी कर दी है और प्रशासनिक बचाव प्रक्रियाएं चल रही हैं, हालांकि नुकसान और बर्बादी को रोकने या कम करने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी बहुत कुछ किया जा सकता है.

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने इस आपदा से बचने और निपटने के कुछ सुझाव दिए हैं:

  • मौसम से जुड़ी चेतावनियों के लिए रेडियो सुनें.
  • चेतावनियों का ध्यान रखें, ताकि साइक्लोन इमरजेंसी के लिए आप तैयार रहें.
  • दूसरों को भी जानकारी दें.
  • अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाएं.
  • ऑफिशियल जानकारी पर ही भरोसा करें.
  • जब आपके इलाके में साइक्लोन का एलर्ट जारी कर दिया गया हो, तो सामान्य कामकाज जारी रखें, लेकिन सतर्क भी रहें.
  • साइक्लोन एलर्ट का मतलब है कि आपको अगले 24 घंटे तक सतर्क रहना है.

जब आपके क्षेत्र में साइक्लोन आने की चेतावनी हो, तो निचले-किनारे वाले समुद्र तटों और समुद्र के किनारों के करीब क्षेत्रों से दूर चले जाएं.

  • अगर आपको घर खाली करना है, तो बाढ़ के नुकसान से बचाने के लिए अपने कीमती सामान को ऊपरी मंजिलों पर रख दें.
  • इस बात का ध्यान रखें कि खिड़की और दरवाजे केवल हवा के विपरीत दिशा तरफ खोला जा सकता हो.
  • घर की बिजली का मेन स्विच बंद कर दें.
  • घर के बाहर के दरवाजों के लिए मजबूत सपोर्ट लगाएं.
  • अगर आपके पास लकड़ी का बोर्ड नहीं हैं, तो शीशे पर पेपर स्ट्रिप्स चिपकाएं, हालांकि, इससे खिड़कियां टूटने से नहीं बचेंगी.
  • जब घर खाली करने का निर्देश दिया जाए तो कुछ दिनों के हिसाब से अपने और अपने परिवार के लिए जरूरी सामान पैक करें. इनमें दवाएं, शिशुओं, बच्चों और बड़ों के लिए विशेष भोजन को जरूर शामिल करें.
  • सबसे महत्वपूर्ण बात, शांत रहें, घबराहट से सिर्फ कन्फ्यूजन पैदा होती है. इस बात का ध्यान रखें कि घायल लोगों को फौरन मेडिकल मदद दी जाए.
  • स्थिति में सुधार होने के बाद, इससे जुड़े अधिकारियों को जो नुकसान हुए उसकी रिपोर्ट करें.

साइक्लोन सीजन शुरू होने से पहले उठाए जाने वाले कदम

  • घर की जांच करें- घर की ढीली टाइलें ठीक करें और दरवाजे और खिड़कियों की मरम्मत करें.
  • छोटी और हल्की चीजें, जो तेज हवा में उड़ सकती हैं, उन्हें एक कमरे में सुरक्षित रूप से रख दें.
  • घर के पास की सूखी शाखाओं या सूखे हुए पेड़ों को हटा दें.
  • तूफान में इस्तेमाल की जानें वाली मिट्टी के तेल से भरी एक लालटेन रखें. बैटरी से चलने वाली टॉर्च और एक्स्ट्रा टॉर्च के सेल पास रखें.
  • ट्रांसजिस्टर के लिए एक्स्ट्रा बैटरीज रखें.
  • इमरजेंसी में उपयोग के लिए कुछ सूखे और ना खराब होने वाला खाना तैयार करके रखें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×