ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्दी, खांसी, जुकाम: दादी मां के देसी नुस्खे दे सकते हैं आराम

आपको सर्दी-जुकाम हो, इससे पहले ही अपनाएं दादी मां के देसी उपाय.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आप सर्दी-जुकाम, गले में खराश और बदन दर्द से परेशान हैं? आपको याद है, जब दादी मां आपको एक जादुई काढ़ा बनाकर पिलाती थीं और सर्दी-जुकाम तुरंत ठीक हो जाया करते थे.

जब आपके पेट दर्द होता था, तो वो आपको तुलसी की पत्तियां खिलाती थीं. जी हां, हमारी प्यारी दादी, जिनके पास सर्दी-जुकाम ठीक करने के हजारों घरेलू नुस्खे होते हैं ताकि आप किसी भी मौसम का या मौसम में बदलाव का भरपूर मजा ले सकें.

याद रखें: रोगों से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका बीमारी से बचाव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिट पर पढ़ें दादी मां के वो अचूक उपाय जिससे सर्दी-जुकाम में मिल सकती है राहत:

नुस्खा #1: खांसी के लिए घर पर तैयार करें सिरप

जब खांस-खांस कर बुरा हाल हो जाए, तो दादी मां का ये नुस्खा आपको खांसी से काफी राहत दे सकता है.

नुस्खा #2: छाती में जमे कफ से राहत

जब हमारे सीने में कफ जम जाता है, तो हम सांस लेने में बहुत असहज महसूस करते हैं और हमारी प्यारी दादी मां को पता होता है कि दो मिनट में इसे कैसे दूर किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नुस्खा #3: जुकाम को छूमंतर करने का उपाय

बहती नाक से परेशान और इतनी कमजोरी कि दवा लेने जाने का भी मन न हो, तो देखें दादी मां के बताए काढ़े का कमाल.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नुस्खा #4: गले में दर्द या खराश से मिलेगी राहत

क्या आपको पता है कि अलसी, शहद और नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर लेने से आपकी बॉडी की इम्युनिटी बढ़ेगी और गले की खराश दूर होगी? दादी मां ये बात बखूबी जानती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नुस्खा #5: ताकि कभी न हो जुकाम

दादी मां के खजाने में एक ऐसा नुस्खा है, जिससे आपको कभी जुकाम नहीं होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमाल है ना? तो फिर देर किस बात की है, आपको सर्दी-जुकाम हो, इससे पहले ही फिट रहने के लिए अपनाएं ये देसी उपाय.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×