ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीने में संक्रमण के चलते दलाई लामा दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

इलाज के लिए 2 से 3 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट रहेंगे दलाई लामा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा को मंगलवार, 9 अप्रैल को एक जांच के लिए नई दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

उनके निजी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया:

दोपहर, उन्हें एक मामूली परेशानी की शिकायत के बाद धर्मशाला से नई दिल्ली एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया.

अधिकारी ने कहा, "वो अब ठीक हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई रिपोर्टों के मुताबिक आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं और उनका दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.

दलाई लामा 7 अप्रैल को नई दिल्ली में युवा वैश्विक नेताओं से मिलने के बाद सोमवार, 8 अप्रैल को धर्मशाला लौट आए थे.

दलाई लामा 1959 से भारत में रह रहे हैं. 1959 में चीनी सेना ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया था, उसके बाद वहां से दलाई लामा भारत आए. भारत से तिब्बत की निर्वासित सरकार चल रही है, लेकिन दुनिया का कोई देश इसे मान्यता नहीं देता है.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×