ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Air Quality:राजधानी दिल्ली को प्रदूषित हवा से मिली 7 सालों बाद थोड़ी राहत

Delhi Air Quality: साल 2016 में कुल 133 'गंभीर' वायु गुणवत्ता वाले दिन थे जो साल 2023 में घट कर 77 हो गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Delhi Air Quality Improved: दिल्ली की हवा और मौसम का मिजाज रह रहा खुशनुमा. आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 के जनवरी से मई महीने में दिल्ली की हवा ने बीते सात वर्षों के दौरान अपनी सर्वश्रेष्ठ वायु गुणवत्ता रिकॉर्ड की है. हालांकि, इसमें वर्ष 2020 का आंकड़ा शामिल नहीं है क्योंकि उस साल कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'खराब' से 'गंभीर' वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या में कमी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों के अनुसार ये बताया जा रहा है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली ने पिछले सात वर्षों की इसी अवधि की तुलना में यानी 2016 से (वर्ष 2020 को छोड़कर) की तुलना में चालू वर्ष के दौरान सबसे कम औसत AQI रिपोर्ट किया है.

आंकड़ों के अनुसार, 2016 से लेकर मई 2023 तक दैनिक औसत PM2.5 कंसंट्रेशन (साल 2020 को छोड़ कर) का न्यूनतम स्तर पर देखा गया है.

वर्ष के पहले पांच महीनों (जनवरी से मई) के दौरान 'खराब' से 'गंभीर' वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या में 42.10% की कमी दर्ज की गई है यानी कि वर्ष 2016 में कुल 133 'गंभीर' वायु गुणवत्ता वाले दिन थे जो कि वर्तमान साल 2023 में घट कर 77 हो गए हैं.

दिल्ली में 2016 के बाद से पिछले सात वर्षों की इसी अवधि की तुलना में 2023 के पहले पांच महीनों की अवधि के दौरान 'अच्छी' से 'मध्यम' वायु गुणवत्ता दिनों की अधिकतम संख्या देखी गई है (2020 लॉकडाउन का समय छोड़ कर).

2016 से ले कर मई 2023 तक PM10 कंसंट्रेशन न्यूनतम स्तर पर

2016 से ले कर मई 2023 तक (2020 लॉकडाउन का समय छोड़ कर) दिल्ली में दैनिक औसत PM10 कंसंट्रेशन न्यूनतम स्तर पर रहने वाला वर्ष रहा है यानी कि बीते 7 सालों में ये अभी तक सबसे कम स्तर पर दर्ज किया गया है.

वर्ष 2016 में पहले पांच महीनों की अवधि (यानी जनवरी से मई) के लिए 'अच्छी' से 'मध्यम' वायु गुणवत्ता दिनों की संख्या 15 थी; 2017 में 36; 2018 में 44; 2019 में 59; 2020 में 98; 2021 में 59; 2022 में 37; और चालू वर्ष 2023 में 74 है.

दिल्ली ने 2016 के बाद से पिछले सात वर्षों की इसी अवधि (जनवरी-मई) की तुलना में 2023 में 'खराब' से 'गंभीर' वायु गुणवत्ता के साथ सबसे कम दिनों का अनुभव किया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का AQI कुछ और दिनों तक 'मध्यम' श्रेणी में बने रहने का अनुमान है.

इसके अलावा, भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में सप्ताह के बाकी दिनों में गरज के साथ बौछारें पड़ने और बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।

(एएनआई के इन्पुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×