ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में अब तक डेंगू के 2 हजार से ज्यादा मामले

मच्छर के कारण होने वाली बीमारियां जुलाई से नवंबर के बीच अधिक होती हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के कम से कम 260 नए मामले सामने आए हैं. इस साल अब तक मच्छर के कारण होने वाली इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 2,406 हो गई है.

सोमवार को जारी नगर निगम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने 24 नवंबर तक डेंगू के करीब 811 मामले सामने आए हैं. 

अक्टूबर में करीब 1,114 मामले सामने आए. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान मलेरिया के 466 मामले और चिकुनगुनिया के 154 मामले भी सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल डेंगू के कुल 2406 मामलों में से 374 मामले सितंबर में दर्ज किए गए. अगस्त में 58 मामले, जुलाई में 19 मामले, जून में आठ मामले, मई में 10 मामले, अप्रैल में दो, मार्च में एक, फरवरी में तीन और जनवरी में छह मामले सामने आए थे.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (NDMC) के मुताबिक मलेरिया से फरवरी में दो, अप्रैल और मार्च में एक-एक, मई में 17, जून में 25, जुलाई में 42, अगस्त में 82, सितंबर में 138 और अक्टूबर में 130 लोग पीड़ित हुए.

इस बीच डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके घरों के अंदर मच्छर प्रजनन ना करें. वे पूरी बांह के कपड़े पहने और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.

वाटर कूलर के इस्तेमाल में ना होने पर उन्हें खाली कर सुखा लें क्योंकि मच्छरों के सबसे अधिक वहीं प्रजनन करने की आशंका होती है.

मच्छर के कारण होने वाली बीमारियां जुलाई से नवंबर के बीच अधिक होती हैं, यह अवधि दिसंबर मध्य तक भी बढ़ सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल मच्छर के कारण होने वाली बीमारियों से करीब 9,271 लोग प्रभावित हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×