ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना बुखार हुए भी हो सकता है डेंगू, सामने आई एम्स की केस स्टडी

जरूरी नहीं है कि डेंगू के हर मरीज को बुखार हो, जानिए क्या हैं इसके दूसरे लक्षण.

Updated
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डेंगू के मरीजों में तेज बुखार को सबसे आम लक्षण माना जाता है. लेकिन मुमकिन है कि डेंगू से पीड़ित कुछ लोगों को बुखार न हो. ये बात एम्स की एक केस स्टडी में सामने आई है.

इस केस स्टडी में बताया गया है कि एक 50 साल के डायबिटिक आदमी को डेंगू से पीड़ित पाया गया, जबकि उसे बुखार नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्यूटी के दौरान थकान की शिकायत की शिकायत करने वाले इस शख्स का ब्लड टेस्ट कराया गया.

जांच के बाद मरीज को डेंगू से पीड़ित पाया गया. ये केस स्टडी द एसोसिएशन ऑफ फीजिशियन्स ऑफ इंडिया जर्नल में पब्लिश की गई है.

डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग लोग, डायबिटिक या इम्यूनिटी की दूसरी दिक्कतों से जूझ रहे लोगों में डेंगू के लक्षण के तौर पर बुखार नहीं देखा जाता.

ये डेंगू का पहला मामला नहीं है, जिसमें मरीज को बुखार न हुआ हो. पिछले साल और इस साल भी कई डॉक्टरों ने ऐसे मामले सामने की बात कही है.

0

टाइम्स ऑफ इंडिया से मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ रोमेल टिक्कू कहते हैं:

पिछल कुछ महीनों में मेरे सामने ऐसे 2 से 3 मामले सामने आए हैं. ऐसे मरीजों में कमजोरी, लो बीपी और लो प्लेटलेट काउंट्स देखा गया. अगर किसी लक्षण का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा हो, तो डेंगू की जांच जरूरी है, खासकर तब जब डेंगू फैला हुआ हो. 

डेंगू के वे मरीज जिन्हें बुखार नहीं होता, उनमें बेचैनी, उल्टी, शरीर में दर्द और कमजोरी जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×