साल के शुरुआती सात महीनों में पूरे श्रीलंका में डेंगू वायरस के फैलने से 47 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200,000 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. यह आंकड़े सरकार ने जारी किए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, "जुलाई के अंत तक डेंगू के 234,078 मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे अधिक मामले जिला कोलंबो के और फिर गमपाहा और कलुतारा जिले के हैं."
सरकार की एपिडेमीलॉजी यूनिट का कहना है कि हाई रिस्क क्षेत्रों में पांच जिले- कोलंबो, गमपाहा गल्ले, कलुताका और रत्नापुर शामिल हैं.
चिकित्सीय विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि तेज बुखार, बार-बार उल्टी, पेट दर्द और चक्कर की शिकायत होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं.
एपिडेमीलॉजिस्ट ने कहा, "सभी डेंगू मरीजों को आराम करने के साथ स्कूल और काम पर जाने से बचने की जरूरत है. डेंगू हेमरेजिक फीवर (डीएचएफ) जानलेवा साबित हो सकता है."
विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं को बुखार होने पर पहले दिन ही अस्पताल में भर्ती कराने की अपील की है.
बीते साल मच्छरजनित वायरस से श्रीलंका में 50 लोगो की मौत हो गई थी, वहीं 48,000 इसकी चपेट में आ गए थे.
बांग्लादेश में डेंगू का प्रकोप, त्रिपुरा में अलर्ट
बांग्लादेश में इस साल डेंगू के 15,369 मामले सामने आए हैं. इनमें से 9,683 मामले सिर्फ जुलाई में रिपोर्ट किए गए हैं.
पड़ोसी बांग्लादेश में डेंगू का प्रकोप देखते हुए भारत में त्रिपुरा सरकार ने राज्य के आठ जिलों में अलर्ट जारी करते हुए जागरुकता कैंपेन लॉन्च किया है और इस बीमारी से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.
क्या है डेंगू?
डेंगू एक वायरल बीमारी है, जो संक्रमित एडीज एजिप्टी मच्छरों के काटने से फैलता है. ये काले छोटे मच्छर होते हैं, जिनके पेट और पैरों पर सफेद धारी होती है. इन्हें टाइगर मच्छर भी कहते हैं. संक्रमित मच्छर के काटने के 5-6 दिनों बाद ये बीमारी होती है.
डेंगू दो तरह का होता है:
- डेंगू बुखार और
- डेंगू हेमरैजिक फीवर (DHF) यानी डेंगू रक्तस्रावी ज्वर
डेंगू फीवर एक गंभीर फ्लू जैसी बीमारी है, जबकि डेंगू हेमरैजिक फीवर इससे ज्यादा गंभीर है, जिसके कारण मरीज की मौत हो सकती है.
डेंगू के लक्षण और संकेत
- तेज बुखार
- गंभीर सिर दर्द
- आंखों के पीछे दर्द जो आंखों के मूवमेंट से बढ़ता है
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- स्वाद का पता चलना और भूख न लगना
- खसरा जैसे छाती और ऊपरी अंगों पर दाने
- मिचली और उल्टी
डेंगू की शंका होने पर पेशेंट को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाने की जरूरत होती है.
(इनपुट: PTI, आईएएनएस, nvbdcp)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)