ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई के डॉक्टरों ने निकाले 7 साल के बच्चे के मुंह से 526 दांत!

इस बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन के साथ हॉस्पिटल लाया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शहर के सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल में की गई एक दुर्लभ सर्जरी में डॉक्टरों ने सात साल के एक बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले हैं.

'कम्पाउंड कम्पॉजिट ओनडोन्टओम' के एक दुर्लभ मामले से पीड़ित इस बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन के साथ अस्पताल लाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी डिपार्टमेंट के प्राध्यापक पी सेंथिलनाथन ने कहा, "बच्चे के माता-पिता ने इस सूजन को सबसे पहले तब देखा, जब वह 3 साल का था, लेकिन चूंकि यह सूजन तब उतनी ज्यादा नहीं थी, इसलिए उन्होंने इस पर उतना ध्यान नहीं दिया और बच्चे ने भी इस बारे में पूछताछ करने पर ज्यादा कुछ नहीं बताया."

उन्होंने कहा, "बाद में सूजन बढ़ने पर माता-पिता अपने बच्चे को अस्पताल में लेकर आए."

लड़के के निचले दाहिने जबड़े के एक्स-रे और सीटी-स्कैन में कई सारे छोटे-छोटे अल्पविकसित दांत दिखाई दिए, जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला किया.

सेंथिलनाथन ने कहा, "हमने ऑपरेशन कर लड़के के मुंह से छोटे, मध्यम और बड़े आकार के कुल 526 दांत निकाले.”

जबड़े से इन छोटे-छोटे दांतों को निकालने में डॉक्टरों को पांच घंटे का वक्त लगा.

ओरल और मैक्सिलोफेशियल पैथलॉजी विभाग की प्रमुख और प्राध्यापक प्रतिभा रमणी ने कहा, "सर्जरी के तीन दिन बाद लड़का अभी सामान्य है."

चिकित्सकों के मुताबिक, यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है जिसमें किसी व्यक्ति के मुंह से इतने सारे छोटे-छोटे दांत निकाले गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×