ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिट वेबकूफ: क्या मछली खाने के बाद दूध पीना खतरनाक होता है?

क्या मछली खाने के बाद दूध पीने से सफेद धब्बों वाली बीमारी ल्यूकोडर्मा हो जाती है?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावाः एक मिथक खूब चलता आया है कि मछली खाने के बाद दूध पीना हानिकारक होता है. ये सवाल सोशल मीडिया, ट्विटर से लेकर फेसबुक और Quora पर भी खूब छाया हुआ है.

सही या गलत?

मछली खाने के बाद दूध पीने को लेकर आयुर्वेद और वेस्टर्न मेडिसिन में अलग-अलग दृष्टिकोण हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुर्वेद मछली और दूध को बेमेल बताता है

आयुर्वेद के मुताबिक मछली नॉन-वेज (मांसाहार) है और वहीं दूध एनिमल बाइ-प्रोडक्ट होने के बावजूद शाकाहार है.

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ बीएन सिन्हा ने NDTV को बताया कि दोनों के एक साथ होने से आपके शरीर में तमस गुण (हानिकारक ऊर्जा) बढ़ जाता है और असंतुलन पैदा कर देता है. डॉ सिन्हा का ये भी मानना है कि इससे ब्लड में केमिकल बदलाव हो सकते हैं, जो संभवतः ल्यूकोडर्मा, स्किन पिगमेंटेशन की स्थिति पैदा कर सकते हैं.

वेस्टर्न मेडिसिन कहती है, ये ठीक है

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ तरुण साहनी फिट को बताते हैं, ‘मछली और दूध दोनों प्रोटीन युक्त होते हैं और अगर वे रिएक्ट करते हैं तो दर्द, पेट खराब और डायरिया का कारण बन सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब आपको दोनों में से किसी चीज से एलर्जी हो.’

यह एक मिथक है, हर कोई इन दोनों को बिना किसी समस्या के एक साथ खाता है. जिन लोगों को थोड़ी समस्या होती है, उसकी वजह एलर्जी या कमजोर पाचन तंत्र हो सकता है.
डॉ तरुण साहनी

मछली और दूध के सेवन से ल्यूकोडर्मा (एक स्किन डिसऑर्डर, जिसमें त्वचा अपना रंग खो देती है और ये सफेद धब्बे के तौर पर सामने आता है) होने के दावे को डॉ साहनी अपने आप में कमजोर तर्क बताते हैं.

जो लोग इन दोनों को खाते हैं उनमें ये रिएक्शन नहीं होता है. ल्यूकोडर्मा एक ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर है. इसका मतलब है कि ये पहले से ही शरीर में मौजूद होता है. ये मानना कि दूध और मछली खाने से ये बीमारी हो जाएगी, सही नहीं है.
डॉ तरुण साहनी

ऐसा कोई साइंटिफिक प्रूफ नहीं है, जो कहे कि दूध और मछली एकसाथ होने पर हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं. वास्तव में, ग्रीक खाने में कई डिशेज के लिए मछली और दही को मिलाया जाता है और ये सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. कोंकणी या मालवानी पाक शैली में भी स्वादिष्ट मछली और नारियल के दूध की करी होती है.

डॉ साहनी कहते हैं, ‘अगर आपको खाने की किसी चीज से एलर्जी है तो शरीर एक डिफेंस मेकेनिज्म प्रोग्राम कर लेता है ताकि आप उन चीजों को बाहर निकाल सकें, जिन्हें आप पचा नहीं सकते हैं. इसलिए आपको दस्त या उल्टी होगी और ये एक नैचुरल रिएक्शन है ताकि इन्ग्रेडिएंट्स आपके शरीर में अब्जॉर्ब न हों.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच्चाई

जबकि दोनों थ्योरिज के अपने मेरिट्स हैं, यह स्पष्ट है कि दूध और मछली एक साथ होने से आपको शारीरिक नुकसान नहीं होगा, जब तक कि आपको एलर्जी न हो.

यह दावा कि एकसाथ मछली खाने और दूध पीने से आपको कोई नुकसान होगा, यूनिवर्सल ट्रूथ नहीं है.
डॉ तरुण साहनी

इसके अलावा, ये कॉम्बिनेशन ‘सफेद धब्बों’ का कारण नहीं बन सकता है, जैसा कि ऊपर दावा किया गया है.

(आप ऑनलाइन आने वाली पोस्ट या जानकारी के बारे में आश्वस्त नहीं हैं और इसे वेरिफाइ करना चाहते हैं? हमें इस व्हाट्सएप नंबर 9910181818 पर डिटेल्स भेजें, या हमें webqoof@thequint.com पर ई-मेल करें. हम आपके लिए इसकी जांच करेंगे.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×