ADVERTISEMENTREMOVE AD

वजन कम करना चाहते हैं? आजमा कर देखें ये आसान उपाय

अगर हमारी शुरुआत अच्छी नहीं होती, तो हमारा वजन बढ़ने की आशंका बढ़ने लगती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आप ये तो जानते ही हैं कि सुबह का नाश्ता मोटापे को दूर रखने में मदद करता है. लेकिन क्या आपको पता है कि सुबह जगने के साथ ही आप अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त बना सकते हैं?

चौंकिए नहीं, क्योंकि सुबह से ही हमारे पूरे दिन की तस्वीर बनने लगती है. जब हम तरोताजा उठते हैं, तो हमारा दिन बेहतर होता है, लेकिन अगर हमारी शुरुआत अच्छी नहीं होती, तो हमारा वजन बढ़ने की आशंका बढ़ने लगती है.

हम आपको ऐसे तीन आसान तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप न सिर्फ अपने दिन की जोरदार शुरुआत कर सकते हैं, बल्कि चर्बी घटाने का काम भी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. सुबह पहले पानी पीजिए

जानिए ध्यान लगाने की आदत वजन कंट्रोल करने में कैसे मदद करती है. 
खाली पेट पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
(फोटो: iStock)

जी हां, सुबह सबसे पहले, खाली पेट ये काम कीजिए.

चूंकि आप पूरी रात कुछ नहीं खाते-पीते, इसलिए जब आप सुबह उठते हैं तो शरीर में पानी की कमी होती है. अपने दिन की शुरुआत 400-500 ml पानी से करें, जो या तो कमरे के तापमान पर हो या गुनगुना.

इससे आपका पेट साफ होगा, आपके शरीर के टॉक्सिन आसानी से बाहर निकलेंगे और पाचन क्रिया बेहतर हो जाएगी.

ये सभी चीजें आपको चुस्त-दुरुस्त रखने में मदद करती हैं.

2. चाय-कॉफी की जगह ये पेय लें

इसके बाद, कैफीन वाले अपने पेय पदार्थ की जगह एक तरोताजा करने वाला पेय लें यानी चाय-कॉफी की जगह इन चार में से कोई ड्रिंक लें, तो बेहतर है:

1. थोड़ा सा नींबू रस, शहद और दालचीनी के साथ एक कप गर्म पानी दिन की शुरुआत करने के लिए बेहतरीन उपाय है.

शहद में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, नींबू आपके पेट को सेहतमंद रखता है और दालचीनी पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है.

2. करी पत्ते को पानी में उबाल कर, फिर इस पानी को ठंडा कर पीएं या कुछ पत्तियां चबाकर पानी पी लीजिए.

करी पत्ता आपके पाचन को तेज करता है और टॉक्सिन को बाहर. साथ ही ये शरीर में इंसुलिन की मात्रा पर असर डालकर आपके ब्लड शुगर लेवल को कम करता है, जो आपको चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जरूरी है.

3. नींबू और हरा धनिया मिला हुआ गुनगुना पानी पीएं. धनिया पाचन सुधारता है और यूरिन बढ़ाने में मदद करता है. धनिया पत्ती को महीन काट लें, उसे गुनगुने पानी में मिलाएं, कुछ बूंद नींबू का रस डालें और पीएं.

जानिए ध्यान लगाने की आदत वजन कंट्रोल करने में कैसे मदद करती है. 
चाय या कॉफी की जगह इस पेय को दें अहमियत.
(फोटोः Pixabay)

4. जीरा और नींबू मिला हुआ पानी पीएं. गर्म पानी में थोड़ा जीरा डालें और रात भर छोड़ दें. सुबह नींबू के रस के साथ उसे पीएं.

जीरा भूख शांत रखने में मदद करता है. साथ ही इसमें मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम पाचन क्रिया को मजबूत करते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. मन शांत करेगा ध्यान

ध्यान लगाने से तनाव पर नियंत्रण रहता है और तनाव से जुड़े हार्मोन पर काबू पाना वजन कम रखने के लिए बेहद जरूरी है.

जानिए ध्यान लगाने की आदत वजन कंट्रोल करने में कैसे मदद करती है. 
हर सुबह सिर्फ 10 मिनट ध्यान लगाने से भी आपका तनाव कम होगा.
(फोटोः Pixabay)
तनाव से जुड़े हार्मोन शरीर में चर्बी जमा करने को बढ़ावा देते हैं. इनकी वजह से हमें जरूरत से ज्यादा खाने की इच्छा होती है, जिसके नतीजे में हम जंक फूड ज्यादा खाने लगते हैं.

हर सुबह सिर्फ 10 मिनट ध्यान लगाएं, इससे आपका तनाव कम होगा, मन शांत होगा और वजन बढ़ने से आप बचे रहेंगे. सुबह के समय हमारा मन सबसे ज्यादा उत्तेजित होता है, इसलिए इस समय ध्यान लगाने से उसे शांत रखने में मदद मिलती है. ध्यान लगाइए, आपका वजन भी इस पर निर्भर करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(कविता देवगन वेट मैनेजमेंट कंसल्टेंट और न्यूट्रिशनिस्ट हैं और हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. इन्होंने ‘डोंट डाइट! 50 हैबिट्स ऑफ थिन पीपुल’ किताब भी लिखी है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×