ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 5 नए मामले

मच्छर के काटने से होने वाली ये बीमारी आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच होती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अभी तक डेंगू के कम से कम पांच मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन मामले मार्च में ही दर्ज किए गए हैं.

मच्छर के काटने से होने वाली ये बीमारी आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच होती है, लेकिन कई बार दिसंबर में भी इसके मामले सामने आते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नगर निगम की एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने इस साल जनवरी और फरवरी में डेंगू का एक-एक मामला दर्ज किया, वहीं मार्च में तीन मामले दर्ज किए गए.

इस साल मलेरिया का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि चिकनगुनिया के दो मामले फरवरी में और एक मार्च में दर्ज किया गया.

डॉक्टरों ने लोगों से अपने घरों के आसपास मच्छरों के लार्वा का प्रजनन ना होने देने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने और मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की अपील की है.

गौरतलब है कि पिछले साल दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने डेंगू के 2,798 मामले दर्ज किए थे और चार लोगों की इससे जान भी चली गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×