गूगल ने अपने आज के डूडल के जरिए भारत की शिक्षाविद, विधायक, सर्जन और समाज सुधारक रहीं डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी को श्रद्धांजलि दी है.
मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म साल 1886 में 30 जुलाई को तमिलनाडु में हुआ था. इस बार उनकी 133वीं जयंती के मौके पर गूगल ने उनको अपना डूडल समर्पित किया.
देश की पहली महिला सर्जन
मुथुलक्ष्मी रेड्डी भारत की पहली महिला विधायक होने के साथ-साथ देश की पहली महिला सर्जन भी थीं.
मुथुलक्ष्मी रेड्डी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के साथ-साथ लैंगिक भेदभाव के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और लड़कियों के जीवन को सुधारने के लिए काफी काम किया.
तमिलनाडु सरकार ने सोमवार, 29 जुलाई को घोषणा की है कि वह हर साल 30 जुलाई को 'हॉस्पिटल डे' के तौर पर मनाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)