"हरी सब्जियां खाओ", "साग खाओ", "हरी सब्जी प्लेट में ही क्यों छोड़ देते हो?"
हरी सब्जियां पसंद हों या न हों, घर के बड़े यूं ही हरी सब्जियां खिलाने के पीछे नहीं पड़े रहते. हरी पत्तेदार सब्जियां खास होती भी हैं.
हो सकता है कि कुछ हरी सब्जियां आपको पसंद हों और ईमानदारी से कहें, तो ये भी हो सकता है कि आपको कुछ हरी सब्जियां बिल्कुल भी पसंद न हों. हालांकि, बात उनके स्वाद की है और यकीन मानिए अगर हरी सब्जियों को मजेदार तरीके से पकाया जाए, तो ऐसा भी हो सकता है कि इन्हें खाकर आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएं.
तो, हरी सब्जियों में ऐसा क्या खास होता है? हमारे लिए कितनी फायदेमंद हैं हरी पत्तेदार सब्जियां? जानने के लिए फिट हिंदी के इस क्विज में हिस्सा लीजिए.
फिट क्विज में हिस्सा लें और स्कोर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
(इस क्विज को शहादत हुसैन ने तैयार किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)