कहते हैं जान है तो जहान है और इसलिए फिट रहना भी जरुरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत पहल पर ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर फिट इंडिया कैम्पेन #HumFitTohIndiaFit की शुरुआत की. उन्होंने ट्विटर पर व्यायाम करते हुए एक वीडियो शेयर किया. सिर्फ शेयर ही नहीं किया बल्कि विराट कोहली, साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन को सेलेब्रेटीज को टैग भी कर चैलेंज किया. इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए ऋतिक और साइना ने भी अपना फिटनेस वीडियो ट्विटर पर शेयर किया.
खेल मंत्री पुश-अप्स करते दिखे
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर फिट इंडिया कैम्पेन #HumFitTohIndiaFit की शुरूआत करते हुए जिस वीडीयो को शेयर किया है. उसमें वो इंडिया को फिट रहने का मंत्रा बताते हुए पुश अप्स करते नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा, ‘‘ मैं जब प्रधानमंत्रीजी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं. उनमें एक जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की. वो चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाये. मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनाये और दूसरों को प्रेरित करें.”
विराट-ऋतिक-साइना भी हुए शामिल
खेल मंत्री राठौड़ के इस वीडियो का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन भी इस कैंम्पेन में शामिल हो गए और सड़क पर साइकलिंग करते हुए अपना विडियो शेयर किया है.
ऋतिक रोशन ने राठौड़ को इस कदम पर शुक्रीया कहा और बताया की मैं अपने ऑफिस ऐसे ही जाता हुँ, कार में एक जगह बैठ के सिर्फ वक्त बर्बाद होता है.
साइना नेहवाल पीछे नहीं, उन्होंने भी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को शुक्रिया कहते हुए एक्सरसाइज का वीडियो शेयर कर दिया.
साइना नेहवाल ने इस कैम्पेन को आगे बढ़ाते हुए गौतम गंभीर, पी.वी सिन्धु और राना दग्गुबती को टैग कर दिया.
मनोज तिवारी और जयंत सिन्हा भी कैपेंन का बने हिस्सा
खेल मंत्री फिट तो होंगे ही, लेकिन दूसरे मंत्री भी अगर इस कैम्पेन में शामिल हो जाएं तो क्या कहना. जी हाँ हम बात कर रहे हैं, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा की जिन्होने सूर्य नमस्कार और पुश अप्स के साथ अपनी फिटनेस दिखाई.
बीजेपी दिल्ली के प्रमुख मनोज तिवारी ने भी वीडियो पोस्ट कर के अपना फिटनेस मंत्रा बताते हुए स्ट्रेचिंग और पुश अप्स कर दिखाए.
उम्मीद है इस कैम्पेन का मकसद पूरा हो और इंडिया फिटनेस की राह पे चल पड़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)