ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोलियो मुक्त हुआ अफ्रीकी क्षेत्र, WHO ने की घोषणा

Published
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने पूरे अफ्रीका महाद्वीप को वाइल्ड पोलियो से मुक्त घोषित कर दिया है, ये घोषणा अफ्रीकी देश नाइजीरिया के पोलियो मुक्त घोषित होने के बाद हुई है.

अफ्रीका में आखिरी बार पोलियो का मामला साल 2016 में नाइजीरिया में आया था. वहीं पिछले चार सालों से वहां पोलियो का एक भी मामला नहीं आया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया के इन दो देशों में बाकी है पोलियो का उन्मूलन

दुनिया में अब केवल दो देश- पाकिस्तान और अफगानिस्तान हैं, जो पोलियो से मुक्त नहीं हुए हैं. इसकी वजह बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए टीकाकरण नहीं कराना है.

WHO की ओर से भी ट्वीट किया गया, "अफ्रीका में वाइल्ड पोलियो का अंत अच्छा है, लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं, यह पोलियो का अंत नहीं है. 16 देशों को अभी भी वैक्सीन-व्युत्पन्न पोलियोवायरस के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अफगानिस्तान और पाकिस्तान से वाइल्ड पोलियोवायरस का उन्मूलन बाकी है."

जब तक एक भी बच्चा पोलियो वायरस से संक्रमित रहेगा, तब तक पोलियो का खतरा मंडराता रहेगा. इसलिए दुनिया भर से पोलियो उन्मूलन जरूरी है और इसीलिए 5 साल तक के हर बच्चे के लिए पोलियो की हर खुराक जरूरी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया गया था

WHO ने 27 मार्च, 2014 के दिन भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था. भारत में पल्स पोलियो प्रोग्राम की शुरुआत 31 अक्टूबर 1995 को हुई थी.

पोलियो-मुक्त होने के बावजूद भी हमें पोलियो पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि पोलियो वायरस के वापस आने का खतरा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×