ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO की ई-सिगरेट पर बैन की सिफारिश, कंपनी ने कहा- बढ़ेंगे स्मोकर्स

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ई-सिगरेट और अन्य धुआं रहित उत्पाद (स्मोकलेस प्रोडक्ट) पर सांसदों द्वारा एक प्रस्ताव पारित किए जाने पर एशिया भर में लाखों लोग धूम्रपान करने के लिए मजबूर हो सकते हैं.

कोअलिशन ऑफ एशिया पैसिफिक टोबैको हार्म रिडक्शन एडवोकेट्स (CAPHRA) ने शुक्रवार को ये बात कही. WHO की टोबैको रेगुलेटरी कमिटी द्वारा प्रकाशित एक नई रिपोर्ट में करीब सभी वैपर और स्मोकलेस सिगरेट पर बैन लगाने की सिफारिश की गई है, विशेष रूप से तथाकथित ओपन सिस्टम पर बैन लगाने की सिफारिश की गई है.

ओपन सिस्टम एशिया भर में कई लोगों के लिए वैपिंग का पसंदीदा तरीका है और इसका इस्तेमाल मैन्युअल तरीके से लिक्विड को रिफिल कर वैपिंग के लिए किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
WHO के मुताबिक,इस सिस्टम से वैसे पदार्थ प्रोक्डट में मिल जाते हैं जो इसे ज्यादा हानिकारक बना सकते हैं.

CAPHRA के एग्जीक्यूटिव कॉर्डिनेटर नैन्सी लुकास ने एक बयान में कहा, "WHO की नई सिफारिश सभी तर्क को धता बताती है."

उन्होंने कहा, "अगर अलग-अलग देश ओपन सिस्टम वैपिंग पर बैन लगाने की सिफारिश को अपनाते हैं, तो पूर्व स्मोकर्स के साथ-साथ अच्छी पब्लिक पॉलिसी की सालों की मेहनत बेकार हो जाएगी."

0

नैन्सी ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि वैपर्स फिर से सिगरेट शुरू कर देंगे, जिसके सबसे खराब परिणाम हो सकते हैं."

उन्होंने कहा, "किसी भी प्रोडक्ट पर बैन लगाना या सभी उभरते प्रोडक्ट्स पर सिगरेट के नियम लागू करना कोई जवाब नहीं है. बैन कालाबाजारी को प्रोत्साहित करते हैं. बैन उचित कंज्यूमर प्रोटेक्शन की इजाजत नहीं देता है."

CAPHRA सरकारों से सभी वैपर्स प्रोडक्टस के लिए साक्ष्य-आधारित, कॉमन सेंस रेगुलेशन को अपनाने का आह्वान कर रहा है.

नैन्सी ने कहा, "पिछले हफ्ते ब्रिटेन की प्रमुख स्वास्थ्य एजेंसी पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) ने निष्कर्ष निकाला कि निकोटीन वैपिंग प्रोडक्ट धूम्रपान करने वालों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सबसे लोकप्रिय साधन है."

उन्होंने कहा, "एक तरफ तो आपके पास एक लोकल पब्लिक हेल्थ एजेंसी है, जो सबूतों और तरीकों पर गौर कर रही है, जिसमें धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान और वैप छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है, वहीं दूसरी तरफ आपके पास एक ग्लोबल एजेंसी है, जो हर चीज के जवाब के लिए रोक लगाने के अपने पुराने तरीकों पर भरोसा कर रही है."

नैन्सी ने ई-सिगरेट को लेकर WHO के रवैये को दुनिया भर में सिगरेट पीने वाले लाखों लोगों के लिए विनाशकारी करार दिया.

CAPHRA ने ये भी कहा कि सिर्फ प्रोडक्ट को रेगुलेट करने के जरिये चीजें ठीक हो सकती हैं और धूम्रपान को रोकने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जा सकता है और इसके परिणामस्वरूप अच्छे पब्लिक हेल्थ रिजल्ट मिल सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×