रिसर्चर्स के मुताबिक हमारे दिमाग में व्हाइट ब्लड सेल्स को रेगुलेट करने वाला प्रोटीन अल्जाइमर से सुरक्षा दे सकता है.
कम्यूनिकेशन बायोलॉजी में छपे रिजल्ट में बताया गया है कि CD33 नाम का प्रोटीन अल्जाइमर से निपटने में काफी असरदार हो सकता है.
वैज्ञानिकों ने पाया है कि CD33 प्रोटीन किसी को अल्जाइमर्स रोग होने की आशंका को घटाने वाला एक कारक हो सकता है.
कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ अलबर्टा में एसिस्टेंट प्रोफेसर मैथ्यू मैकॉले ने स्टडी के बारे में बताया, "मस्तिष्क में पाई जाने वाली इम्यून कोशिकाएं, जिन्हें माइक्रोग्लिया कहा जाता है, अल्जाइमर्स रोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. माइक्रोग्लिया हानिकारक या सुरक्षात्मक दोनों हो सकती हैं."
वहीं इस रिसर्च में ये देखा गया है कि CD33 प्रोटीन माइक्रोग्लिया के फंक्शन को बदलने में महत्वपूर्ण होता है.
इस नतीजे से CD33 प्रोटीन और अल्जाइमर रोग के बीच संबंध को लेकर आगे और शोध किए जा सकते हैं.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)