ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या गर्भवती महिला से उसके बच्चे तक भी पहुंच सकता है कोरोनावायरस?

Updated
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोवेल कोरोनावायरस के बारे में अभी बहुत चीजों की जानकारी नहीं है. जैसे क्या ये वायरस गर्भवती महिला से उसके शिशु को संक्रमित कर सकता है या नहीं.

हालांकि शुरुआती शोध बताते हैं कि नोवेल कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) मां के पेट में पल रहे शिशु को प्रभावित नहीं करता है.

शोधकर्ताओं को एक स्टडी में यह बात पता चली है. द लांसेट नामक पत्रिका में आई एक स्टडी के अनुसार, वर्तमान में कोई सबूत नहीं है कि सीओवीआईडी-19 नवजात शिशुओं में गंभीर प्रतिकूल परिणाम का कारण बनता है या यह गर्भ में पल रहे बच्चे को यह संक्रमित कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक नए शोध में यह भी पता चला कि गर्भवती महिलाओं में COVID-19 संक्रमण के लक्षण गैर-गर्भवती महिला व्यस्कों की रिपोर्ट के समान थे और अध्ययन में कोई भी महिला गंभीर निमोनिया से संक्रमित नहीं हुई और न ही उसकी मौत हुई.

ये शोध ऐसे समय में आया है, जब एक नवजात बच्चा जन्म लेने के 36 घंटे बाद कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद से सवाल उठने लगे थे कि क्या ये बीमारी गर्भवती मां से उसके बच्चे को हो सकती है.

चीन स्थित वुहान विश्वविद्यालय के झेजियांग अस्पताल के प्रमुख लेखक युआनजेन झांग ने कहा, "गौरतलब है कि इस मामले के कई महत्वपूर्ण नैदानिक विवरण गायब हैं और इस कारण से, हम इस एक मामले से निष्कर्ष नहीं निकाल सकते हैं कि क्या अंतर्गर्भाशयी संक्रमण संभव है."

झांग ने आगे कहा, "बहरहाल, सीओवीआईडी-19 निमोनिया (कोरोनावायरस) से संक्रमित मां से जन्मे नए शिशुओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि इस समूह में संक्रमण को रोका जा सके."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×