विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर अब सबसे कॉमन कैंसर बन गया है, पिछले 20 साल से दुनिया भर में फेफड़े का कैंसर सबसे कॉमन था, लेकिन अब यह दूसरे नंबर पर है.
इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) ने दिसंबर 2020 में ये आंकड़े जारी किए. रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे पायदान पर कोलोरेक्टल कैंसर है.
2020 में ब्रेस्ट कैंसर के 23 लाख मामले
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में कैंसर एक्सपर्ट आन्द्रे इलबावी के मुताबिक साल 2020 में ब्रेस्ट कैंसर के 23 लाख मामले सामने आए, जो कैंसर के कुल मामलों का 11.7% है. महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे ज्यादा मामले ब्रेस्ट कैंसर के ही हैं.
अगर ब्रेस्ट कैंसर का समय पर पता चल सके, तो इससे ठीक होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है. इसके लिए कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.
20 साल की उम्र से हर महिला को हर महीने अपने स्तनों की जांच करते रहना चाहिए और किसी भी तरह का बदलाव महसूस हो, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
इन बातों का खास ध्यान दें
ब्रेस्ट, बगल और कॉलर बोन में गांठ महसूस होना
निपल से बिना छुए कोई तरल पदार्थ निकलना
ब्रेस्ट के आकार में बदलाव
स्तन के स्किन के ऊपर कुछ भी असामान्य नजर आना
स्तनों की खुद से जांच के लिए महीने में एक दिन (जब पीरियड्स न आ रहे हों) तय कर लें. दाहिने हाथ से बायां स्तन और बाएं हाथ से दाहिना स्तन गोल-गोल घुमाकर देखें और अगर कोई भी असामान्य बात नजर आती है, मसलन किसी भी तरह का दर्द, गांठ, सूजन या फिर निपल्स से किसी भी प्रकार का स्राव होता है, तो इसकी तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)