ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में एक अनजान वायरस के कारण 50 से ज्यादा लोग बीमार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन में नये साल की शुरुआत में वायरल न्यूमोनिया के कई मामले सामने आए हैं. वुहान, मध्य चीन में इससे पीड़ित लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वायरस की पहचान ना हो पाने के कारण इसे रहस्यमय वायरल न्यूमोनिया कहा जा रहा है.

वुहान म्यूनिसिपल हेल्थ कमीशन के मुताबिक अब तक इसके 59 मामले देखे गए हैं और किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है, हालांकि सावधानी के तौर पर इसके मरीजों को अलग रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूमोनिया जैसे हैं लक्षण

इसके लक्षण न्यूमोनिया जैसे बताए जा रहे हैं, जिसमें सांस लेने में तकलीफ, बुखार और फेफड़ों पर घाव भी शामिल है.

इस संक्रमण के शुरुआती मामले बीते साल 12 से 29 दिसंबर के बीच सामने आए और कई मरीज सीफूड मार्केट से हैं. इस मार्केट में दूसरे जानवर भी बेचे जाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि हो सकता है इस वायरस का संक्रमण जानवरों से इंसानों में हुआ हो.

मानव-से-मानव संक्रमण का कोई सबूत नहीं

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस संक्रमण के सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) होने की आशंका से इनकार किया है, जो एक बेहद संक्रामक बीमारी है और साल 2002 में चीन और एशिया के दूसरे हिस्सों में फैली थी.

अधिकारियों ने इसके बर्ड फ्लू, इन्फ्लूएंजा, एवियन फ्लू, एडेनोवायरस, SARS या MERS होने से इनकार किया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक इसके कारण को लेकर जांच जारी है और नियंत्रण के लिए चीनी सरकार की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

चीनी अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मानव-से-मानव संक्रमण का कोई सबूत नहीं मिला है और कोई भी हेल्थ वर्कर इससे संक्रमित नहीं हुआ है. रोगियों के संपर्क में आए 160 से अधिक लोगों को भी मेडिकल निगरानी में रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×