चीन में न्यूमोनिया के नए वायरस 'नोवेल कोरोनावायरस (nCoV 2019)' से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके 800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
इसी के मद्देनजर चीनी अधिकारियों ने 23 जनवरी की शाम हुबेई प्रांत में पांच शहरों - हुगांग, एझाओ, झिजियांग, क्विनजिआंग और वुहान में सार्वनजिक परिवहन को रोकने की घोषणा की है.
चीन के हुबेई प्रांत में कई भारतीय भी रहते हैं. ऐसे में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों की सहायता के लिए हॉटलाइन नंबर +8618612083629 और +8618612083629 जारी किए हैं.
चीन में सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान के रेलवे स्टेशन पर पुलिस, स्वात टीम और अर्द्धसैन्य कर्मियों को तैनात किया गया है. पास के हुगांग और एझाओ में भी यही स्थिति है. मनोरंजन केंद्र, सिनेमाघर, इंटरनेट कैफे और बाकी केंद्रों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.
इन देशों में सामने आए हैं कोरोनावायरस के मामले
चीन की यात्रा (खासकर वुहान) कर अपने देश लौटे कुछ लोग भी इसकी चपेट में आए हैं. इस तरह के मामले थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, अमेरिका, मकाउ, सिंगापुर और वियतनाम में सामने आए हैं.

एहतियात के तौर पर दुनिया भर के कई देश एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर के जरिए जांच कर रहे हैं. भारत इस मामले में पहले ही यात्रा परामर्श जारी कर चुका है.
क्या है कोरोनावायरस, लक्षण और बचाव के उपाय


इसके गंभीर मामलों में न्यूमोनिया, सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेल और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)