ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से चीन में दूसरी मौत, क्या भारत में भी है इसका खतरा?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन में न्यूमोनिया के नए वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. चीन के वुहान में करीब 41 लोग इसी वायरस से संक्रमित हुए हैं.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि वुहान में 15 जनवरी को 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इससे पहले 61 साल के एक शख्स की जान भी जा चुकी है.

AFP की इस रिपोर्ट के मुताबिक वुहान स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि 12 लोग बीमारी से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने वुहान में निमोनिया फैलने के पीछे नए कोरोनावायरस (nCoV) की पुष्टि की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वायरस साधारण सर्दी-जुकाम से लेकर सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) का कारण बन सकता है.

WHO के मुताबिक कोरोनावायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है. चीनी अधिकारियों के मुताबिक वुहान में फैले नए कोरोनावायरस के इंसानों से इंसानों में संचरण की अब तक पुष्टि नहीं हुई है.

हालांकि अभी इस नए कोरोनावायरस के बारे में बहुत कुछ साफ नहीं हो सका है, जैसे ये कैसे फैल रहा है, इसका सोर्स क्या है.

क्या भारत में भी है इस वायरस का खतरा?

थाईलैंड और जापान में इस वायरस से संक्रमण के एक-एक मामले सामने आए हैं.

इसलिए भारत की ओर से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से सलाह मांगी गई है. द प्रिंट की इस रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है और WHO के संपर्क में है.

थाईलैंड में न्यूमोनिया के इस नए वायरस का मामला सामने के बाद WHO की ओर से दूसरे देशों में इस वायरल संक्रमण की आशंका से इनकार नहीं किया गया था बल्कि स्थानीय स्तर पर निमोनिया से निपटने के उपाय दुरुस्त करने की सलाह दी गई थी.

कोरोनावायरस से संक्रमण के लक्षण

इस वायरस से संक्रमित होने के कुछ सामान्य लक्षणों में रेस्पिरेटरी लक्षण, बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ शामिल है.

इसके गंभीर मामलों में न्यूमोनिया, सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेल और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.

कोरोनावायरस से बचने के उपाय

  • अपने हाथ अच्छे से धोएं

  • खांसते या छींकते वक्त अपने मुंह और नाक ढकें

  • कोल्ड या फ्लू से संक्रमित शख्स के बहुत नजदीक जाने से बचें

  • मीट और अंडों को अच्छे से पकाएं

  • जानवरों या पक्षियों से के असुरक्षित संपर्क में आने से बचें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×