ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेग्नेंसी में कोरोना सक्रंमण होने पर खून के थक्के जमने का रिस्क

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 के कारण खून के थक्के जमने का जोखिम होता है. ये जोखिम उन महिलाओं को भी होता है जो एस्ट्रोजन वाले गर्भनिरोधक या हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी ले रही हों.

अमेरिका के टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के मुताबिक कोविड-19 के कारण होने वाली जटिलताओं में ऐसे लोगों में खून के थक्के जमने(कोएगुलेशन) की परेशानी भी शामिल है जो संक्रमण की चपेट में आने से पहले स्वस्थ थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में पाया जाने वाला हार्मोन एस्ट्रोजन खून के थक्के जमने के जोखिम को बढ़ाता है. ऐसे में अगर महिलाएं कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाती हैं तो ये आशंका और भी बढ़ जाती है.

रिसर्चर्स का मानना है कि खून के गाढ़ा होने या खून के थक्के जमने से कोरोना वायरस का संबंध और बेहतर ढंग से समझने के लिए और रिसर्च किए जाने की जरूरत है.

एंडोक्रिनोलॉजी नाम के जर्नल में छपी रिसर्च में एक्सपर्ट्स ने कहा कि ऐसे में महिलाओं को खून को पतला करने वाले इलाज- एंटी कोएगुलेशन थेरेपी लेनी पड़ सकती है या उन्हें अपनी एस्ट्रोजन वाली दवाएं बंद करनी पड़ सकती है.

रिसर्चर्स में से एक डेनियल स्प्राट ने कहा, ‘‘इस वैश्विक महामारी के दौर में, ये पता लगाने के लिए हमें और ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है कि गर्भावस्था के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली महिलाओं को खून पतला करने वाला इलाज देने की जरूरत है या नहीं. साथ ही गर्भनिरोधक या हार्मोन थेरेपी ले रही महिलाओं को इन्हें लेना बंद करना चाहिए या नहीं.’’

(-इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×