कई न्यूट्रिएंट्स की तरह जो इम्यून फंक्शन में भूमिका निभाते हैं, विटामिन D को COVID-19 को रोकने या इलाज के तौर पर अहम बताया गया.
लेकिन रिसर्चर्स का कहना है कि जेनेटिक एनालिसिस से पता चला है कि कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षात्मक उपाय के तौर पर विटामिन D शायद कारगर न हो. कनाडा के क्यूबेक में मैकगिल यूनिवर्सिटी की टीम ने 11 देशों से 4,134 कोविड-19 मरीजों और 1,284,876 गैर कोविड मरीजों के जेनेटिक वेरिएंट का एनालिसिस किया.
इसका मकसद ये जानना था कि कोविड -19 मरीजों में विटामिन D का उच्च स्तर कम गंभीर रोग परिणामों से जुड़ा है या नहीं.
पीएलओएस मेडिसिन(PLOS Medicine) में छपी स्टडी, विटामिन D के स्तर और कोविड-19 संवेदनशीलता, अस्पताल में भर्ती, या गंभीर बीमारी के बीच संबंध का कोई जेनेटिक सबूत नहीं दिखाते हैं. इससे पता चलता है कि सप्लीमेंट से सर्कुलेटिंग विटामिन D के स्तर को बढ़ाने से सामान्य आबादी में कोविड -19 के परिणामों में सुधार नहीं हो सकता है.
कई ऑब्जरवेशनल स्टडी में विटामिन D का बढ़ा हुआ स्तर कोविड-19 से बचाने के लिए प्रस्तावित किया गया है.
यूनिवर्सिटी के गुइल्यूम बटलर लापोर्टे और टोमोको नाकानिशी समेत रिसर्चर्स ने कहा "परिणामों में सुधार के लिए एक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय के रूप में विटामिन D सप्लीमेंट इस स्टडी द्वारा समर्थित नहीं है."
हालांकि, टीम ने कई लिमिटेशन भी पाएं, जिसमें ये भी शामिल है कि रिसर्च में विटामिन D की कमी वाले व्यक्तियों को शामिल नहीं किया गया था और ये संभव है कि वास्तव में कमी वाले मरीजों को कोविड -19 से संबंधित सुरक्षा और परिणामों में सप्लीमेंटसे फायदा हो सकता है.
इसके अलावा, जेनेटिक वेरिएंट सिर्फ यूरोपीय वंश के लोगों से लिए गए थे, इसलिए अन्य आबादी में कोविड-19 परिणामों के साथ संबंध निर्धारित करने के लिए आगे और स्टडी की जरूरत होगी.
पिछले एक स्टडी ने भी इसी तरह के परिणाम दिखाए थे. साओ पाउलो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ब्राजील में 240 मरीजों के साथ क्लीनिकल ट्रायल किया, जिन्हें अस्पताल में 200,000 इंटरनेशनल यूनिट(IU) विटामिन D दिया गया था.
अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल JAMA में छपी स्टडी के मुताबिक, सप्लीमेंट ने हॉस्पिटलाइजेशन की अवधि को कम नहीं किया या क्रिटिकल केयर की जरूरत वाले अनुपात को प्रभावित नहीं किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)