अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने यहां के 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए जॉनसन एंड जॉनसन( J&J) के बनाए कोविड-19(Covid-19) वैक्सीन के लिए सिफारिश की है. अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद ये वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल(इमरजेंसी यूज) के लिए दी जाने वाली अंतिम मंजूरी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों में वैक्सीन लगाए जाने की सिफारिश के लिए CDC की सलाहकार समिति ने वोट दिए.
CDC की डायरेक्टर रोशेल वालेंसकी ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावशीलता को देखते हुए और देश भर में इसके इस्तेमाल की सिफारिश करते हुए इस (रिकमंडेशन) पर हस्ताक्षर किए.
वालेंसकी ने अपने एक बयान में कहा, “वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को अधिकृत करने के लिए CDC की ये आधिकारिक सिफारिश शनिवार के दिए FDA के फैसले को फॉलो करती है, जो कि महामारी को खत्म करने की दिशा में एक और मील का पत्थर है.”
उन्होंने आगे कहा, "ये कोविड-19 की तीसरी सुरक्षित वैक्सीन है, जिसका आना संभावित रूप से एक महत्वपूर्ण समय में हुआ है."
सेफ है जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन
जॉनसन एंड जॉनसन अमेरिका, लैटिन अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में करीब 44,000 वयस्कों में दो महीने की चिकित्सकीय देखरेख के साथ अपने सिंगल डोज वैक्सीन को परख चुका है.
वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और कोविड-19 के मध्यम से गंभीर लक्षणों को रोकने में 66 फीसदी कारगर है, जबकि बेहद गंभीर बीमारी के खिलाफ 85 फीसदी कारगर है.
जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के क्या फायदे हैं?
जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन के दो खास फायदे हैं.
- ये सिंगल शॉट वैक्सीन है. इसका मतलब यह है कि अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो एक बार में वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा. इसका डिस्ट्रिब्यूशन आसान होगा और टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी आएगी.
- इसे फ्रीज के तापमान (2°-8°C) पर 3 महीने तक स्टोर किया जा सकता है, किसी खास तरह के फ्रीजर की जरूरत नहीं होगी.
- इसके अलावा ये वैक्सीन -20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर 2 साल तक स्टेबल रह सकती है.
अगस्त, 2020 में जॉनसन एंड जॉनसन के एक बयान में, जेनसेन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सार्थक रानाडे ने इस वैक्सीन के उत्पादन के लिए हैदराबाद स्थित बायोफार्मासिटिकल कंपनी बायोलॉजिकल E के साथ सहयोग की घोषणा की थी.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)