ADVERTISEMENTREMOVE AD

खाने के ग्लाइसेमिक इंडेक्स और ग्लाइसेमिक लोड का क्या मतलब है?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डायबिटिक लोगों को खाने में कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों का चुनाव सावधानी से करना होता है क्योंकि कार्बोहाइड्रेट वाली अलग-अलग चीजें ब्लड शुगर लेवल को अलग-अलग तरीके से प्रभावित करती हैं और इसका एक पैमाना ग्लाइसेमिक इंडेक्स (Glycemic Index) और ग्लाइसेमिक लोड (Glycemic Load) है.

लेकिन ग्लाइसेमिक इंडेक्स और ग्लाइसेमिक लोड- इन नंबरों का असल में क्या मतलब होता है और ये कितने उपयोगी हैं? ब्लड शुगर कंट्रोल करने में ये नंबर कितने काम आते हैं? यहां समझते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्लाइसेमिक इंडेक्स के बारे में

ग्लाइसेमिक इंडेक्स कार्बोहाइड्रेट वाली खाने की चीजों की रैंकिंग का एक सिस्टम है, जो कि इस पर आधारित है कि खाने की कोई चीज सेवन के बाद कितनी तेजी से ब्लड शुगर लेवल बढ़ाती है और गिराती है.

ग्लाइसेमिक इंडेक्स का सिद्धांत डायबिटिक लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, ताकि वे ब्लड शुगर तेजी से बढ़ाने वाली खाने की चीजों की पहचान कर सकें.

खाने की चीजों को 0 से 100 के पैमाने पर रैंक किया जाता है, जिसमें शुद्ध ग्लूकोज (चीनी) को 100 का मान दिया गया है. भोजन का ग्लाइसेमिक इंडेक्स जितना कम होता है, उस भोजन को खाने के बाद ब्लड शुगर धीमी गति से बढ़ता है.

ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) को तीन कैटेगरी में रखा गया है:

  • लो GI: 1 से 55- हरी सब्जियां, कई फल, राजमा, छोला, दाल

  • मीडियम GI: 56 से 69- स्वीट कॉर्न (मीठी मकई), केला, अनन्नास, किशमिश, ओट, मल्टीग्रेन ब्रेड

  • हाई GI: 70 और इससे ज्यादा- सफेद चावल, व्हाइट ब्रेड और आलू

फोर्टिस हॉस्पिटल, कल्याण में क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता महादिक बताती हैं कि 55 या उससे कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला आहार ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ाएगा और धीरे-धीरे गिराएगा.

कम GI वैल्यू वाले खाद्य पदार्थ अपेक्षाकृत धीरे-धीरे पचते और अवशोषित होते हैं, और हाई वैल्यू वाले खाद्य पदार्थ जल्दी अवशोषित होते हैं.

किसी भी खाद्य पदार्थ की GI वैल्यू कई चीजों से प्रभावित होता है, जिसमें भोजन कैसे तैयार किया जाता है, इसे कैसे संसाधित किया जाता है और उसके साथ क्या खाया जाता है.

भोजन जितना अधिक संसाधित यानी प्रोसेस्ड होता है, उसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स उतना ही अधिक होता है, और भोजन में जितना अधिक फाइबर या फैट (वसा) होता है, उसका GI उतना ही कम होता है.

श्वेता महादिक बताती हैं कि फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स आमतौर पर कम होता है, हालांकि ये जरूरी नहीं है कि कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली सभी चीजें फाइबर से भरपूर हों.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खाने की किसी चीज का ब्लड शुगर पर पूरा असर उसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट की प्रकृति (ग्लाइसेमिक इंडेक्स) और खाई जाने वाली मात्रा (यानी कार्ब्स के ग्राम) दोनों पर निर्भर करता है.

ग्लाइसेमिक लोड के बारे में

ग्लाइसेमिक लोड नाम का एक अलग पैमाना इन दोनों कारकों को ध्यान में रखता है- जो ब्लड शुगर पर भोजन के असल प्रभाव की अधिक सटीक तस्वीर देता है.

उदाहरण के लिए, तरबूज का ग्लाइसेमिक इंडेक्स हाई (80) होता है. लेकिन तरबूज की एक सामान्य सर्विंग में पचने वाले कार्बोहाइड्रेट अपेक्षाकृत कम होते हैं और इसका ग्लाइसेमिक लोड कम (केवल 5) होता है.

ग्लाइसेमिक लोड (GL) भोजन या पेय में कार्बोहाइड्रेट की गुणवत्ता और मात्रा दोनों का एक माप है.
श्वेता महादिक, क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल, कल्याण, मुंबई

ग्लाइसेमिक लोड (GL) भी तीन कैटेगरी में होता है:

  • लो GL: 1 से 10

  • मिडियम GL: 11 से 19

  • हाई GL: 20 या इससे ज्यादा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स और ग्लाइसेमिक लोड वाली चीजों के क्या फायदे हैं?

श्वेता महादिक कहती हैं कि अगर डायबिटीज है, तो लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स डाइट लिपिड और ग्लूकोज लेवल दोनों में सुधार कर सकती है, इंसुलिन लेवल स्थिर बनाए रख सकती है और इंसुलिन प्रतिरोध को कम कर सकती है, जो आगे डायबिटीज से जुड़ी जटिलताओं के जोखिम को कम करने में महत्वपूर्ण है.

लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजें डायबिटिक लोगों को ब्लड ग्लूकोज लेवल कंट्रोल करने में मददगार हो सकती हैं, लेकिन इसका संबंध लो-कैलोरी, हाई फाइबर डाइट से भी है.

हाई-फाइबर डाइट में लो GI के कई फायदा देने वाले प्रभाव होते हैं, जिनमें लो पोस्ट-प्रैंडियल (खाने के बाद) ग्लूकोज और इंसुलिन प्रतिक्रियाएं, एक बेहतर लिपिड प्रोफाइल और संभवतः कम इंसुलिन प्रतिरोध शामिल हैं.
श्वेता महादिक, क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल, कल्याण, मुंबई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्वेता महादिक कहती हैं, "कई अध्ययनों से पता चलता है कि कम जीआई, हाई फाइबर वाले कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों पर आधारित आहार मधुमेह या हृदय रोग से बचाने में मददगार हो सकता है."

कुछ स्टडीज से पता चला है कि लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) वाली चीजें वजन घटाने और उसे मेंटेन करने में मददगार हो सकती हैं.

लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजें लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराती हैं, ये फूड क्रेविंग कम करती हैं और ऊर्जा बनाए रखती हैं.

एक स्टडी के नतीजे में बताया गया कि हाई ग्लाइसेमिक लोड वाली चीजों जैसे परिष्कृत अनाज, स्टार्च और शुगर का संबंध वजन बढ़ने से रहा.

कुछ अध्ययनों से पता चला है कि बहुत अधिक ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजों से कई स्वास्थ्य समस्याओं का रिस्क बढ़ सकता है.
श्वेता महादिक, क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल, कल्याण, मुंबई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोषण विशेषज्ञों का मानना है कि डायबिटीज वाले लोगों को ब्लड शुगर में अचानक वृद्धि से बचने के लिए ग्लाइसेमिक इंडेक्स और ग्लाइसेमिक लोड दोनों पर ध्यान देना चाहिए.

आमतौर पर हाई कार्बोहाइड्रेट और हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजों का ग्लाइसेमिक लोड भी हाई होता है.

दूसरी ओर, सिर्फ इसलिए कि किसी चीज का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे जितना चाहें उतना खाया जा सकता है, खासकर अगर आप अपना वजन या अपने ब्लड ग्लूकोज या इंसुलिन लेवल का ध्यान रख रहे हैं.

हालांकि कुछ आहार विशेषज्ञ यह भी महसूस करते हैं कि ग्लाइसेमिक इंडेक्स और ग्लाइसेमिक लोड जैसे पैमाने खाना चुनने को जटिल बनाते हैं.

इसी जटिलता के चलते बुनियादी बातों पर वापस जाना सबसे अच्छा बताया जाता है जैसे कि भोजन को उसके प्राकृतिक रूप में खाना, गुड फैट लेना, पौधे-आधारित प्रोटीन और हेल्दी कार्बोहाइड्रेट खाना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(ये लेख आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, यहां किसी तरह के इलाज का दावा नहीं किया जा रहा है, सेहत से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए और कोई भी उपाय करने से पहले फिट आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह देता है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×