ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dengue vs COVID-19: कैसे पता चलेगा कि बुखार का कारण कोरोना संक्रमण है या डेंगू?

Updated
Fit Hindi
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

(स्टोरी पढ़ने से पहले -आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारियां आप तक पहुंचा पाएंगे ,जो बेहद जरूरी हैं.)

देश में COVID-19 के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन कई राज्यों में डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है. ऐसे में अगर किसी को बुखार, सिर दर्द, शरीर में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं, तो कैसे पता चलेगा कि उसे डेंगू है या COVID-19.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूं तो डेंगू या कोरोना संक्रमण की पुष्टि डॉक्टर को दिखाने और टेस्ट के बाद ही की जा सकती है, लेकिन एक्सपर्ट्स चेताते हैं कि इनके कोई भी लक्षण सामने आने पर लापरवाही नहीं करनी चाहिए और जरूरी सावधानियों का पालन करना चाहिए.

COVID-19 और डेंगू दोनों ही वायरल संक्रमण हैं, लेकिन जहां डेंगू संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है, वहीं कोरोना वायरस डिजीज SARS-CoV-2 से संक्रमित व्यक्तियों के खांसने, छींकने, बोलने और यहां तक कि सांस छोड़ने के दौरान बाहर निकली रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट या एरोसॉल से हो सकता है.

अमेरिका की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक डेंगू के सबसे आम लक्षणों में बुखार के साथ मांसपेशियों, जोड़ों, हड्डियों और आंखों में दर्द, मिचली, उल्टी और चकत्ते शामिल हैं.

0

वहीं COVID-19 में कई तरह के लक्षण सामने आ सकते हैं, जिसमें बुखार या ठंड लगना, खांसी, सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध का नुकसान, गले में खराश, नाक बहना, उलटी या मिचली, दस्त वगैरह शामिल हैं.

नई दिल्ली में द्वारका स्थित HCMCT मणिपाल हॉस्पिटल में इन्फेक्शियस डिजीज की कंसल्टेंट डॉ. अंकिता बैद्य बताती हैं, "जैसा कि हम देख रहे हैं कि इस समय डेंगू के मामलों में तेजी आई है और बहुत सारे मरीज निगेटिव COVID रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं, लेकिन लक्षणों के कारण उन्हें कोरोना संक्रमण का डर सता रहा है."

सभी बुखार और वायरल जैसे लक्षण COVID नहीं हैं. आजकल मरीज तेज बुखार के साथ आ रहे हैं, कभी-कभी बुखार के साथ ठंड लगना और शरीर में दर्द और सिर दर्द की भी शिकायत रहती है, इस तरह के मामलों में डेंगू संक्रमण की जांच करना महत्वपूर्ण है.
डॉ. अंकिता बैद्य कंसल्टेंट, इन्फेक्शियस डिजीज HCMCT मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका, नई दिल्ली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संक्रमण और डेंगू के लक्षणों में क्या अंतर है?

डेंगू वायरस और वायरस जो COVID-19 का कारण बनते हैं, शुरुआती स्टेज में समान लक्षण कर सकते हैं.

डॉ. बैद्य बताती हैं कि हम जानते हैं, COVID-19 में बुखार और खांसी के साथ गले में खराश, नाक बहना, बीमार महसूस करने जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं. दूसरी ओर डेंगू में ज्यादा तेज बुखार देखा जाता है, बुखार के साथ ठंड लगना, शरीर में दर्द और सिरदर्द देखा जा सकता है.

डेंगू में गले में खराश और नाक बहने जैसे सामान्य वायरल लक्षण भी हो सकते हैं, लेकिन इसमें खांसी असामान्य है, स्वाद और गंध का नुकसान नहीं देखा जाता है.

क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ. सुमित रे कहते हैं, “डेंगू में कभी-कभी खांसी हो सकती है. फेफड़े के चारों ओर फ्लूड (तरल पदार्थ) जमा होने से ऐसा हो सकता है और इससे सांस भी फूल सकती है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेंगू में मरीज को हड्डियों और जोड़ों में बहुत भयानक दर्द होता है, इसलिए इसे हड्डीतोड़ बुखार भी कहते हैं. इसमें आंखों के पीछे दर्द होता है. वहीं चकत्ते (रैशेज) COVID-19 का एक नया लक्षण है, हालांकि ये डेंगू में ज्यादा देखे जाते हैं.

बुखार, खांसी, थकान जैसे लक्षण महसूस होने पर जरूरी है कि आप पहले से ही खुद को दूसरों से दूर रखें ताकि अगर आप कोरोना संक्रमित हों भी तो आपसे इन्फेक्शन किसी और को न फैले और खुद से कोई दवा लेने की बजाए सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं, ताकि बीमारी का पता चल सके और समय पर सही इलाज हो सके.

अगर आपमें COVID-19 के लक्षण नजर आ रहे हैं या फिर अगर आप किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं, तो डॉक्टर आपका कोरोना टेस्ट करा सकते हैं.

डॉ. अंकिता बैद्य बताती हैं, "डेंगू टेस्टिंग के लिए टेस्ट बुखार की शुरुआत के समय और टेस्ट के दिन पर निर्भर करता है. शुरुआती समय में NSl एंटीजन टेस्ट की सिफारिश की जाती है और 5 दिनों की बीमारी के बाद, डेंगू के खिलाफ IgM एंटीबॉडी टेस्ट किया जाता है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ. बैद्य के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति डेंगू से संक्रमित है, तो NSAIDs (non-steroidal anti-inflammatory drugs) न लेने की एक छोटी सी सावधानी इससे संबंधित दुष्प्रभावों को रोकने में मदद कर सकती है.

डॉ. अंकिता बैद्य कहती हैं कि अगर आपको बुखार हो, तो खुद से NSAIDs जैसी दवाइयां न लें, हाइड्रेटेड रहने के लिए तरल चीजों का सेवन करें और शरीर पर चकत्ते या कहीं से भी ब्लीडिंग पर ध्यान दें.

(ये लेख आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, यहां किसी बीमारी के इलाज का दावा नहीं किया जा रहा, बिना अपने डॉक्टर की सलाह लिए कोई उपाय न करें. स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए फिट आपको डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह देता है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×