विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. माइकल रयान ने 23 नवंबर को न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि शायद कोरोना वायरस बहुत पहले ही दुनिया के अलग-अलग जगहों में फैल चुका था और बहुत से लोग शायद अलग-अलग समय पर संक्रमित भी हो चुके थे.
डॉ. रयान ने कहा कि और ज्यादा सूचना से जाहिर है कि कोरोनावायरस पूरी दुनिया में मौजूद है. रिसर्चर्स ने हाल में चमगादड़ के शरीर में ये वायरस पाया है. बाकी जगहों पर वायरस के संभावित सोर्स भी पाए गए हैं. अब तय नहीं कर सकते हैं कि इंसान या फिर जानवर, किसने कोरोनावायरस का प्रसार किया है, बस वायरस वुहान के सी फूड मार्केट में पाया गया है.
महामारी फैलने की शुरूआत में वुहान और हूपेई प्रांत की आलोचना काफी तेज थी. यहां तक कि कुछ देशों ने कोरोनावायरस को वुहान वायरस भी करार दिया और बार-बार चीन पर हमला बोला. लेकिन चाहे वो इटली, स्पेन या फ्रांस हो, वायरस सितंबर 2019 से पहले के ब्ल्ड, अपशिष्ट जल या बीमारी के मामलों में पाया गया है. इन निर्णायक सबूतों को देखने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आखिरकार पुष्टि की कि कोरोनावायरस वुहान से नहीं आया है.
चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग के हवाले से कहा गया है कि-
अब WHO का फैसला आ चुका है. वुहान ने बस सबसे पहले वायरस का पता लगाया और सबसे पहले रिपोर्ट की. इससे न सिर्फ साबित हुआ है कि वुहान निर्दोष है, बल्कि ये भी साबित हुआ है कि कुछ देशों ने बुरी मंशा के साथ चीन पर कालिख पोती और महामारी का राजनीतिकरण किया.
असल में हुपेई प्रांत और वुहान शहर के लोगों ने सरकार के डायरेक्शन में और सभी चीनी लोगों की मदद से महामारी की रोकथाम के लिए भरसक कोशिश की और भारी कीमत चुकाई. ये मानव जाति के लिए चीनी लोगों का महान योगदान है, नहीं तो अब पूरी दुनिया में महामारी की स्थिति और खराब होगी.
बहुत सारे स्टडी से साबित हुआ है कि कोरोनावायरस लैब में नहीं बनाया गया है और कृत्रिम वायरस कतई नहीं है. अमेरिकी वैज्ञानिकों के स्टडी से जाहिर है कि कोरोना वायरस प्रकृति में पैदा हुआ है. अमेरिका के तूलेन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रॉबर्ट गैरी ने साइंस जर्नल प्राकृतिक चिकित्सा पर थीसिस जारी कर कहा कि वुहान में कोविड-19 मामले हैं, लेकिन ये पक्का है कि वहां महामारी का सोर्स नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)