हम सभी जानते हैं कि डेंगू संक्रमित मच्छर के काटने से होता है, लेकिन स्पेन के डॉक्टरों ने डेंगू का पहला ऐसा मामला रिकॉर्ड किया है, जिसमें डेंगू वायरस सेक्शुअल संपर्क से ट्रांसमिट हुआ.
स्पेन से एक 41 साल का आदमी अपने पुरुष पार्टनर से सेक्स के बाद डेंगू वायरस से संक्रमित हो गया. मैड्रिड पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक उस आदमी का पार्टनर एक ट्रिप के दौरान डेंगू वायरस से संक्रमित हुआ था.
इस मामले को समझने के लिए फिट ने कुछ विशेषज्ञों से बात की.
फोर्टिस मेमोरियल हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ अमिताभ पारती ने कहा,
इस मामले को ट्रायल, स्टडीज और लैब रिपोर्ट्स के साथ क्लीनिकली दर्ज करने की जरूरत है ताकि हमारे पास पर्याप्त संख्या में पर्याप्त सबूत हों.
इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुरनजीत चटर्जी बताते हैं, "हमने जो पढ़ा है, स्टडीज और जो मामले अब तक हमने देखे हैं, उस हिसाब से डेंगू वायरस का इंसान से इंसान को संक्रमण की आशंका कभी नहीं रही. ये एक वेक्टर-बॉर्न डिजीज है. मैं इस तरह का कोई केस नहीं जानता."
डॉ अमिताभ के मुताबिक डेंगू को एक वेक्टर जनित रोग कहा गया है, जो संक्रमित मच्छरों से फैलता है और इसके दूसरे तरीकों से फैलने के पर्याप्त सबूत नहीं हैं.
कोई एक मामला या न्यूज रिपोर्ट मेडिकल तथ्य के बराबर नहीं होता. हम मरीजों का इलाज न्यूज रिपोर्ट के आधार पर नहीं करते हैं.डॉ अमिताभ पारती
इसलिए उनके मुताबिक जब तक पर्याप्त सबूत सामने ना आएं, तब तक घबराने की जरूरत नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)