ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसी काम के लिए पैदल चलना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद: स्टडी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिसर्चर्स ने पाया है कि एक उद्देश्य के साथ चलना, खासकर काम पर जाने के लिए, इससे लोग तेज चलते हैं और इसका सेहत को फायदा होता है.

जर्नल ऑफ ट्रांसपोर्ट एंड हेल्थ में आई स्टडी में पाया गया कि अलग-अलग कारणों से चलने से सेल्फ-रेटेड हेल्थ के अलग-अलग लेवल सामने आए हैं.

जो लोग अपने घरों से काम करने के लिए या किराना लेने के लिए दुकान जैसी जगहों पर पैदल जाते हैं, उन लोगों का स्वास्थ्य ऐसे लोगों की तुलना में बेहतर था जो खाली समय में या मनोरंजन के लिए पैदल चलते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता गुलसा अकार ने कहा, "हमने पाया है कि किसी उपयोगी कारण से पैदल चलना आपके स्वास्थ्य में काफी सुधार करता है. इस तरह की पैदल यात्राएं आपकी डेली रूटीन में जोड़ना भी आसान है."

निष्कर्षों के लिए शोध करने वाली टीम ने 18 से 64 वर्ष के बीच के 1,25,885 वयस्कों की उनके द्वारा किए गए स्वास्थ्य आकलन की रिपोर्ट से इसका विश्लेषण किया है.

इन वयस्कों ने विभिन्न कामों के लिए चलने में बिताए मिनटों की संख्या बताई. साथ ही सर्वेक्षण में शामिल लोगों ने यह भी बताया कि वे एक से पांच के पैमाने पर कितने स्वस्थ थे.

शोधकर्ताओं ने पाया कि किसी भी उद्देश्य के लिए कितनी भी देर के लिए चलने से व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिला.

वहीं जिन लोगों ने बिना काम के या केवल मनोरंजन-खरीदारी के लिए पैदल यात्रा की, उनके लिए जो लोग काम से जुड़े नहीं थे उन्हें उतना फायदा नहीं मिला.

शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि घर से शुरू होने वाली यात्राएं आमतौर पर उन यात्राओं की तुलना में लंबी होती हैं, जो घर की बजाय कहीं और से शुरू होती हैं.

निष्कर्ष बताते हैं कि दिन के कुछ हिस्सों में कार की बजाय पैदल चलना - एक व्यक्ति को स्वस्थ महसूस कर सकता है.

इस अध्ययन के लेखकों ने लिखा, "इसका मतलब यह है कि जिम या किसी अन्य एक्सरसाइज सेंटर में जाना ही केवल व्यायाम करने के तरीके नहीं हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×