सेक्सॉल्व: ‘मैंने अपने साले के साथ सेक्स किया, मैं उसे चाहता हूं’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेक्सॉल्व समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का FIT पर सवाल-जवाब आधारित कॉलम है.

अगर आपको सेक्स, सेक्स के तौर-तरीकों या रिलेशनशिप से जुड़ी कोई परेशानी है, कोई उलझन है, जिसे आप हल नहीं कर पा रहे हैं या आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखें, और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.

पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाबः

‘मैं लड़की के शरीर वाला एक लड़का हूं लेकिन मैं खुद को ट्रांसजेंडर नहीं कहलाना चाहता’

डियर रेनबोमैन,

मैं एक 29 साल का लड़का हूं, जिसका शरीर लड़की का है. यह बात मुझे बहुत परेशान करती है क्योंकि मेरी इस स्थिति को असल में ट्रांसजेंडर कहा जाता है. मैं कोई सड़क का भिखारी नहीं हूं, जो भीख मांगता है. मैं एक इज्जतदार शख्स हूं, मैंने अच्छी पढ़ाई की है और एक बड़ी एमएनसी में काम करता हूं. कृपया ऐसा सुझाव ना दें कि मैं अपने स्तन कटा दूं या ऐसा ही कुछ और करूं, मैं किसी तरह का ऑपरेशन नहीं कराना चाहता... मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो भगवान के उपहार के साथ खिलवाड़ करते हैं. मुझे क्या करना चाहिए?

लड़की की उलझन

डियर लड़की,

मुझे लिखने के लिए शुक्रिया. मुझे पता है कि अपनी बात खुल कर रखने के लिए हिम्मत चाहिए. असल में इसी से आप आधी लड़ाई जीत चुकी हैं.

किताबी परिभाषाओं से इतर, मैं आपको इसलिए ट्रांसजेंडर इंसान नहीं कहूंगा क्योंकि आप ट्रांसजेंडर हैं, बल्कि जब आप कहेंगे कि आप ट्रांसजेंडर हैं, तब मैं मानूंगा कि आप एक ट्रांसजेंडर हैं.

अपने स्तनों को हटवाना या सेक्सुअल रीअसाइनमेंट सर्जरी कराना पूरी तरह आपका विशेषाधिकार है. कोई और नहीं, बल्कि आपको खुद यह तय करने का अधिकार है कि आपके शरीर के साथ क्या हो. आप अकेले खुद ही अपने जीवन को परिभाषित कर सकती हैं.

मैं समझता हूं कि आप भगवान से डरते हैं और जिस शरीर के साथ पैदा हुए हैं, उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं. फिर से कहूंगा कि यह आपकी पसंद है.

मैं यह भी जानता हूं कि सभी धर्मों के देवता हमें दयालुता और न्यायपूर्ण फैसले लेने के लिए कहते हैं. इसलिए मुझे अचंभा होता है कि कभी-कभी हम दूसरों पर नुक्ताचीनी क्यों करते हैं जबकि हम खुद पर नुक्ताचीनी किया जाना पसंद नहीं करते? हो सकता है, कुछ लोग ट्रांसपर्सन कहलाना पसंद करते हों, हो सकता है कि कुछ लोग जेंडर डिस्फोरिया (खुद के जेंडर को लेकर असमंजस) से गुजरते हों और जिसे सिर्फ सेक्सुअल रीअसाइनमेंट सर्जरी द्वारा ठीक किया जा सकता है?

मेरा मतलब है, मुझे आपको ट्रांसपर्सन कहने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन मैं आपसे यह कहने की छूट जरूर लूंगा कि दूसरों के बारे में नुक्ताचीनी कम करें.

मुस्कान के साथ

रेनबोमैन

अंतिम बात: मैं आपसे नाराज नहीं हूं. मैं सिर्फ वही कह रहा हूं जो मैं महसूस कर रहा हूं.

‘मैं अपने साले के साथ रिलेशनशिप में हूं, बीवी को कैसे बताऊं?

डियर रेनबोमैन,

मैं बीते 4 साल से एक रिलेशनशिप में हूं. कल रात हमने रिलेशनशिप को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया. हमने सेक्स किया. जिस तरह से उसने मुझे चूमा, मैं अपने आप पर काबू नहीं रख सका. एक चीज दूसरे की ओर ले जा रही थी और इससे पहले कि मैं कुछ सोच पाता, हम पूरी तरह निर्वस्त्र थे और खरगोशों की तरह कुलांचे भर रहे थे.

जिस तरह से मैं आपको बता रहा हूं, यह बहुत जटिल नहीं लग रहा होगा लेकिन असल गंभीर हिस्सा अब आगे है. मैं एक गे हूं. मैं चुप रहने वाला और डरपोक गे शख्स हूं. जब मुझे बोलना चाहिए था, तब मैंने आवाज नहीं उठाई. मेरी बीवी एक खूबसूरत इंसान है. हम भी कभी-कभी सेक्स करते हैं. (मैं उसे ऐसा एहसास देता हूं.) मैं जिस रिलेशनशिप में हूं, वह उसका अपना भाई है. मेरी बीवी को अफ्रीका में नौकरी मिल गई और वह अफ्रीका और भारत आती-जाती रहती है और मैं उसके भाई की देखभाल कर रहा हूं, जो 22 साल का है. मैं 32 साल का हूं. मुझे उससे प्यार है. सच में उससे प्यार करता हूं. वह भी मुझसे प्यार करता है, लेकिन वह समझता है कि यह बहुत जटिल मामला है. बिना तमाशा खड़ा किए मैं क्या कर सकता हूं? मैं नहीं चाहता कि मेरी बीवी ठगा गया महसूस करे.

फिक्रमंद आदमी

डियर फिक्रमंद आदमी,

मुझे लिखने के लिए शुक्रिया. मैं सचमुच इस बात की सराहना करता हूं कि आप इतने ईमानदार और आत्म-चिंतनशील हैं.

खुद पर जिम्मेदारी लेने और ये स्वीकार करने के लिए कि आपने किसी की जिंदगी खराब की, ऐसा करने की हिम्मत चाहिए होती है. हां, सबसे अच्छा ये होता कि आपने बोल दिया होता या कम से कम शादी नहीं की होती और अपनी बीवी के लिए भी हालात मुश्किल ना बना दिया होता, लेकिन खैर, हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि चीजों को बेहतर बनाने के लिए हमें अभी क्या करना है, बजाए इसके कि क्या हुआ होता.

ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास कोई आसान जवाब नहीं है. और मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह आपको सुनने में अच्छा लगेगा या बिना किसी तमाशे के हो जाएगा.

क्योंकि सच्चाई ये है कि इस बात को स्वीकार करना सिर्फ एक तथ्य है कि आपने उस समय हिम्मत नहीं दिखाई, जबकि इस बार हिम्मत दिखाई है.

आपकी बीवी छला गया महसूस कर सकती हैं, लेकिन सच्चाई भी यही है. उनके साथ धोखा हुआ है. वो यह महसूस करने की हकदार हैं कि वह क्या महसूस करती हैं. आपने उनके सच्चे प्यार को नकार दिया और एक हद तक शायद इसके लिए दोषी महसूस कर रहे हैं. मेरा आपसे आग्रह है कि सच को उनसे छिपाकर इस अपराधबोध को और ना बढ़ाएं.

आपकी जिंदगियां अब एक-दूसरे से गुथी हुई हैं. वह आजादी की हकदार हैं. वह इस चंगुल से निकलने की हकदार हैं. लेकिन यह सिर्फ अकेले उनके बारे में नहीं है, यह आपके बारे में भी है- उन्हें आजाद करने में, आप खुद भी आजाद होंगे.

पर्दाफाश होने के डर के साथ जिंदगी जीना बहुत कठिन है. अपनी सच्चाई को स्वीकार करें.

झूठी जिंदगी ना जीएं. अब और नहीं.

चाहे वह आपकी बीवी का भाई हो या कोई अन्य पुरुष, आपकी बीवी आपसे आजादी पाने की हकदार है. और आप अपनी असलियत के ज्यादा करीब होने कि आप सच में जो हैं, के साथ तालमेल बिठाने की आजादी के हकदार हैं.

मुस्कान के साथ

रेनबोमैन

‘मैं अपनी बीवी को एनल सेक्स के लिए कैसे मजबूर कर सकता हूं?’

डियर रेनबोमैन,

मेरी बीवी को एनल सेक्स पसंद नहीं है. मैं उसे बिना चोट पहुंचाए कैसे मजबूर कर सकता हूं?

सादर,

हताश पति

डियर हताश पति,

अगर वह एनल सेक्स नहीं करना चाहती है, तो उसके साथ एनल सेक्स ना करें. आप किसी को भी आपसे सहमत होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. और अगर आप किसी को, भले ही वह आप की बीवी है, आम नैतिक मानदंडों के इतर आपके साथ सेक्स के लिए मजबूर करते हैं, तो यह बलात्कार है.

एक बड़ी सेक्स ख्वाहिश किसी के साथ जबरदस्ती करने की वजह नहीं हो सकती है!

खुद को बेइज्जती से बचाएं.

मुस्कान के साथ

रेनबोमैन

(लोगों की पहचान छिपाने के लिए तथ्यों और जगहों में कुछ बदलाव किया गया है. आप अपने सवाल sexolve@thequint.com पर भेज सकते हैं.)

(हरीश अय्यर एलजीबीटी कम्युनिटी, महिलाओं, बच्चों और जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले समान अधिकार एक्टिविस्ट हैं.)

(FIT अब Telegram पर उपलब्ध है. जिन मुद्दों की आपको परवाह है, उन पर चुनिंदा स्टोरी हासिल करने के लिए हमें Telegram पर सब्सक्राइब करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×