ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए गूगल का AI मॉडल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गूगल हेल्थ की एक स्टडी के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मैमोग्राम (स्तन का एक्स-रे पिक्चर) में ब्रेस्ट कैंसर की सटीक पहचान की जा सकती है.

डिजिटल मैमोग्राफी और एक्स-रे इमेजिंग स्तन कैंसर की पहचान के लिए किए जाने वाले सबसे आम टेस्ट हैं.

अगर गूगल का ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर क्लीनिकल ट्रायल में बेहतर साबित होता है, तो ये ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग को आसान बनाने में मददगार होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस तकनीक के जरिए मैमोग्राम को पढ़कर कैंसर होने या ना होने को लेकर गलत डायग्नोसिस के मामलों में कमी देखी गई है.

पिछले साल गूगल की ओर से पब्लिश किए गए एक रिसर्च में बताया गया था कि किस तरह तकनीक की मदद से ये पता लगाया जा सकता है कि ब्रेस्ट कैंसर शरीर में अपने आसपास कहां तक फैला है.

गूगल की ओर से कहा गया है कि उनका AI मॉडल ना सिर्फ मरीजों की परेशानी कम करेगा बल्कि स्तन कैंसर की पहचान में रेडियोलॉजिस्ट के लिए भी मददगार साबित होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×