ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में इस साल डेंगू के अब तक 55 मामले सामने आए

Updated
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू के 55 मामले सामने आए हैं. निगम द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार अगस्त महीने में डेंगू के 3 मामले देखे गए. हालांकि अब तक डेंगू से किसी की मौत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली में डेंगू के अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी दर्ज किए गए हैं. निगम द्वारा बताया गया कि इस साल अगस्त तक मलेरिया के 24 और चिकनगुनिया के करीब 15 मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में इस साल की विस्तृत आंकड़े साझा किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में एक भी मामले नहीं आया, वहीं फरवरी में डेंगू के 2 मामले तो मार्च में 5 मामले दर्ज हुए.

इसके अलावा अप्रैल में डेंगू के 10 मामले, मई में 12, जून में 7 मामले और जुलाई में 16 मामले दर्ज हुए थे.

अगर हम 2016 से इस अवधि में डेंगू के मामलों की बात करें तो नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में 171, 2017 में 251, 2018 में 64, 2019 में 47 और 2020 में 35 मामले देखे गए थे.

0
एक जनवरी से सात अगस्त के बीच डेंगू के मामलों की संख्या 2018 के बाद से इस साल सबसे अधिक है.

डेंगू के मच्छर साफ पानी के अलावा ठहरे या जमा हुए पानी में पनपते हैं. दिल्ली में निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें डेंगू के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×