ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के डर से 46% भारतीय ऑनलाइन मेडिकल कंसल्टेशन ले रहे: सर्वे

Published
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में 46 प्रतिशत लोग डॉक्टरों से मिलने की बजाए उन्हें फोन कॉल कर ऑनलाइन परामर्श ले रहे हैं.

बुधवार को एक नए सर्वे में यह बात सामने आई है. ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन प्लेटफॉर्म 'माउंट वर्चुअल हॉस्पिटल' द्वारा सर्वे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार में कराया गया.

डेटा 20 से 85 वर्ष की आयु समूह से एकत्र किया गया था. सर्वे में कुल 2,406 उत्तरदाताओं ने अपनी बात रखी, जिसमें 1,455 पुरुष और 951 महिलाएं शामिल रहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्षों से पता चला कि लगभग 70 प्रतिशत उत्तरदाता, जो डायबिटीज, हृदय की समस्या, ब्लड प्रेशर, कैंसर या गुर्दे की बीमारियों से जूझ रहे हैं और जिन्हें कोविड-19 से भी खतरा है, उन्होंने फोन कॉल करके ही डॉक्टर से परामर्श ली.

रोगी पहली बार परामर्श के अलावा इलाज के दौरान आगे की परामर्श भी डॉक्टर के पास या अस्पताल जाने की बजाए फोन से ही ले रहे हैं.

माउंट वर्चुअल अस्पताल के संस्थापक संजय सिंह ने एक बयान में कहा, "लोगों को डॉक्टरों से जुड़ने के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग करने के साथ, हम व्यवहार परिवर्तन को देख रहे हैं और यह आने वाले समय में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा."

0

रिपोर्ट के अनुसार, 18-45 वर्ष के आयु वर्ग में सर्वे में शामिल 60 प्रतिशत महिलाएं त्वचा, पोषण और आहार के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से संबंधित परामर्श लेने के लिए डॉक्टरों से डिजिटल रूप से जुड़ना पंसद कर रही हैं.

आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 45-85 वर्ष की आयु के 80 प्रतिशत पुरुष अभी भी अपनी उम्र को ध्यान में रखते हुए कोविड संक्रमण के डर से ऑनलाइन परामर्श लेना पसंद कर रहे हैं.

फोर्टिस अस्पताल में क्लीनिकल हिमाटोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट विभाग के निदेशक डॉ. राहुल भार्गव ने कहा, "हमने ऑनलाइन परामर्श की मांग में लगभग 200 फीसदी उछाल देखा है. कई कैंसर रोगी, जो कोविड संक्रमण के खतरे से बचना चाहते हैं, वे हमारे साथ वीडियो कॉल से जुड़ रहे हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×