ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 से मौत के लिए चार कोमॉर्बिडिटीज जिम्मेदार: शोध

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के एक नए शोध में पाया गया है कि कैंसर, क्रोनिक किडनी डिजीज, डायबिटीज और हाइपरटेंशन COVID-19 से मौत के लिए जिम्मेदार चार प्रमुख सह-बीमारियां (कोमॉर्बिडिटीज) हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 14 देशों के 3,75,859 प्रतिभागियों के ग्लोबल डेटा का विश्लेषण करने के बाद यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि सांख्यिकीय तौर पर क्रोनिक किडनी डिजीज इसमें सबसे ऊपर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने यह भी पाया कि कोविड-19 रोगियों की मौत के मामले में हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा और डायबिटीज का अहम रोल है.

हालांकि, डायबिटीज और हाई बीपी की तुलना में मोटापा कोरोना से मौत के जोखिम को नहीं बढ़ाता है.

स्टडी के प्रमुख लेखकों में से एक एडम टेलर ने कहा, "कोविड-19 के गंभीर नतीजों के लिए अन्य बीमारियां को जिम्मेदार बताया जाता रहा है, लेकिन कौन सी बीमारी कितना असर डालती है, यह बहस का विषय है."

"हमने अपने वैश्विक अध्ययन में सभी कोमॉर्बिडिटीज को कवर किया है, जो कोविड-19 रोगी को मौत की ओर ले जाती हैं. इस अध्ययन से हम विशिष्ट कोमॉर्बिडिटीज का पता लगा पाए जो कोविड-19 के लिए उच्च जोखिम का कारण हैं."

वहीं प्रमुख लेखक प्रो. सुरेश महलिंगम ने कहा कि कोविड-19 थक्कों से जुड़ा हुआ है, इसलिए हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के रोगियों को इससे ज्यादा खतरा हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×