ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: डॉ फाउची सहित कोरोना टास्क फोर्स के 3 एक्सपर्ट क्वॉरन्टीन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिजीज (NIAID) के डायरेक्टर और व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स के सदस्य डॉ एंथनी फाउची ने व्हाइट हाउस के एक सहयोगी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्वॉरन्टीन किया है.

वो सहयोगी के लो रिस्क कॉन्टैक्ट में आए थे. इसका मतलब है कि वो संक्रमित मरीज के कम संपर्क में आने के कारण बहुत कम जोखिम में हैं.

डॉ फाउची ने इसे 'मॉडिफाइड क्वॉरन्टीन' कहा है और वो टेलीवर्क जारी रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस बीच, व्हाइट हाउस ने एहतियाती कदम उठाए हैं.

एक न्यूज रिपोर्ट में NIAID के प्रवक्ता ने कहा, "डॉ फाउची की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और नियमित रूप से उनका टेस्ट जारी रहेगा. वो टेंपरेचर और अपनी सेहत को लेकर सतर्क हैं."

डॉ फाउची के अलावा सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमिश्नर स्टीफन हान भी क्वॉरन्टीन में हैं.

उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव कैटी मिलर पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद से पेंस ने भी लोगों से दूरी बनाकर रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×