भारत में कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के अब तक कुल 195 कन्फर्म मामले सामने आए हैं, इसमें 163 भारतीय और 32 विदेशी नागरिकों के मामले हैं. इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 20 है और 4 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में COVID-19 के मामलों का दायरा बढ़ता जा रहा है, अब छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी नोवल कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है. छत्तीसगढ़ में 1 और गुजरात में 2 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 47 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 20 मार्च की सुबह तक भारत में COVID-19 के मामले:
वहीं मरीज की मौत के मामले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब से सामने आए हैं. चारों बुजुर्ग मरीज पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)