ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: इटली में मौत का आंकड़ा 33 हजार के पार

Published
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 75 नए मरीज सामने आने के बाद से देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हजार 415 हो गई है.

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि देश में अब तक 2 लाख 33 हजार 19 लोग कोरोना वायरस महामारी से बीमार हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिपार्टमेंट द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के हवाले से कहा, "देशभर में वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए लोगों की संख्या में 1 हजार 616 की गिरावट के साथ ही यह आंकड़ा 42 हजार 75 हो गया है."

इटली में एक दिन पहले की तुलना में 15 मरीजों की कमी के साथ 435 लोग इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं. वहीं, लक्षण वाले 6 हजार 387 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इस आंकड़े में पहले दिन के मुकाबले 293 मरीजों की गिरावट देखने को मिली है.

दूसरी ओर कुल संक्रमित हुए लोग करीब 84 प्रतिशत यानी 35 हजार 253 लोग ऐसे हैं, जिनमें महामारी के लक्षण या तो नहीं है या बेहद कम हैं. टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए ऐसे गैर-लक्षणात्मक लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×