ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की 56.13% आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी: सीरो सर्वे

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में हुए पांचवें सीरो सर्वे के मुताबिक 56% आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुकी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

दिल्ली में हुए पांचवें सीरो सर्वे में दिल्ली की 56.13% आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है. दिल्ली सरकार द्वारा किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

बता दें कि दिल्ली में अभी तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे 15 जनवरी से 23 जनवरी तक किया गया. इस सर्वे में 28,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके क्या मायने हैं?

हाई सीरोपॉजिटिविटी हो, तो ट्रांसमिशन में कमी आती है. क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुमित रे कहते हैं कि अब हमें और अधिक स्पेसिफिक डेटा जुटाने की जरूरत है.

“हमें शहरों में छोटे क्षेत्रों से बड़े सीरोपॉजिटिविटी डेटा का विश्लेषण करने की जरूरत है. ये भी संभव है कि कुछ क्षेत्र अच्छे लेवल पर पहुंच गए हों और वहां मामले कम आएं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एक और उछाल नहीं होगा. हमें सावधान रहना होगा."
डॉ सुमित रे, हेड, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, होली फैमिली हॉस्पिटल, दिल्ली
0

"सावधानी बरतें, मास्क पहनें और फिजिकल डिस्टेन्सिंग रखें"

सत्येंद्र जैन ने भी आगाह किया है कि हमें हर्ड इम्यूनिटी की चर्चा में नहीं फंसना चाहिए. हर किसी को कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

दिल्ली में कोरोना के मामले कम हैं और अस्पताल में कोरोना के मरीज भी कम भर्ती हो रहे हैं, लेकिन फिर भी आप मास्क जरूर लगा के रखें. अभी आपको कुछ दिन और मास्क लगाने की जरूरत है और सामाजिक दूरी का भी पालन की करने की जरूरत है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

इसलिए मास्क जरूर पहनिए और समय-समय पर अपने हाथ सैनेटाइज करिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×